हिमाचल प्रदेश के परवाणू में रोपवे हुआ खराब, रेस्क्यू कर लोगों को बचाया

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के परवाणू (Parwanoo) में रोपवे (केबल कार) में दिक्कत आने से बीच हवा में करीब 11 टूरिस्ट फंस गए। फिलहाल उनको बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्रोली भेजी गई है जिससे 8 टूरिस्ट को बचा लिया गया है जबकि तीन का रेस्क्यू जारी है।

यह भी पढ़े…CM शिवराज का ऐलान- बालाघाट के लांजी में एनकाउंटर करने वाली टीम को “आउट ऑफ टर्न प्रमोशन”

MP

आपको बता दें कि दोपहर करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण केबल कार बीच में अटक गई जिसके कारण ट्राली में मौजूद पर्यटक हवा में ही फंस गए। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए दूसरी ट्राली भेजी गई। वहीं रोपवे की भी सर्विस की जा रही है।

यह भी पढ़े…Katni News : सैकड़ो युवाओं ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव, अग्निपथ योजना में बदलावों को लेकर किया विरोध

गौरतलब है कि केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया कि वे लोग रिजॉर्ट जा रहे थे, तकनीकी दिक्कत आने के कारण यहां पर टिंबर ट्रेल फंस चुकी है। पर्यटकों ने कहा कि रेस्क्यू ट्रॉली के माध्यम से उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News