नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के परवाणू (Parwanoo) में रोपवे (केबल कार) में दिक्कत आने से बीच हवा में करीब 11 टूरिस्ट फंस गए। फिलहाल उनको बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्रोली भेजी गई है जिससे 8 टूरिस्ट को बचा लिया गया है जबकि तीन का रेस्क्यू जारी है।
यह भी पढ़े…CM शिवराज का ऐलान- बालाघाट के लांजी में एनकाउंटर करने वाली टीम को “आउट ऑफ टर्न प्रमोशन”

आपको बता दें कि दोपहर करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण केबल कार बीच में अटक गई जिसके कारण ट्राली में मौजूद पर्यटक हवा में ही फंस गए। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए दूसरी ट्राली भेजी गई। वहीं रोपवे की भी सर्विस की जा रही है।
गौरतलब है कि केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया कि वे लोग रिजॉर्ट जा रहे थे, तकनीकी दिक्कत आने के कारण यहां पर टिंबर ट्रेल फंस चुकी है। पर्यटकों ने कहा कि रेस्क्यू ट्रॉली के माध्यम से उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।