MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

तदर्थ समिति चुनाव में हंगामा: AAP पर अराजकता फैलाने का आरोप, चुनाव स्थगित

Written by:Vijay Choudhary
Published:
तदर्थ समिति चुनाव में हंगामा: AAP पर अराजकता फैलाने का आरोप, चुनाव स्थगित

दिल्ली नगर निगम की तदर्थ समितियों के चुनाव गुरुवार, 7 अगस्त को संपन्न होने थे, लेकिन अनुसूचित जाति कल्याण समिति के चुनाव के दौरान भारी हंगामा हुआ। दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर चुनाव में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि AAP के सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में लगातार बाधा डाली, बैलेट पेपर्स छीने, मतदान बॉक्स तोड़ने की कोशिश की और सुरक्षा कर्मियों से हाथापाई तक की। इस कारण समिति का चुनाव दो बार स्थगित करना पड़ा।

“AAP को नहीं है संविधान की परवाह” – मेयर

महापौर ने AAP पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी ना तो संविधान को मानती है और ना ही किसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को। उन्होंने कहा कि जब AAP 2.5 साल तक नगर निगम की सत्ता में थी, तब उन्होंने जानबूझकर विशेष समितियों और तदर्थ समितियों के गठन की अनुमति नहीं दी। लेकिन अब जब नगर निगम में बीजेपी सत्ता में है और लोकतांत्रिक तरीके से समितियों के चुनाव करवा रही है, तब AAP अराजकता फैला रही है।

बीजेपी शासन में हो रहे चुनाव, कार्य में नहीं आने देंगे रुकावट

महापौर सरदार इकबाल सिंह ने कहा कि अब नगर निगम में बीजेपी का शासन है और वह पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नागरिकों के हित में लगातार कार्य कर रही है और तदर्थ समितियों के गठन से जनता की समस्याओं का समाधान और तेजी से किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि AAP की अराजकता की राजनीति विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं डाल पाएगी।

विजयी प्रत्याशियों को बधाई, समिति गठन की प्रक्रिया जारी

महापौर ने चुनाव में विजयी सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को बधाई दी और भरोसा जताया कि ये प्रतिनिधि जनता के हितों की रक्षा करेंगे और पारदर्शी तरीके से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जो समिति चुनाव संपन्न हुए हैं, वे जल्द ही कार्य शुरू करेंगे। वहीं, जिन समितियों के चुनाव में बाधा उत्पन्न हुई है, उन्हें दोबारा से शांतिपूर्ण माहौल में पूरा किया जाएगा।