कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान संसद परिसर में हंगामा, BJP सांसद सारंगी घायल, बोले- राहुल गांधी ने धक्का मारा, राहुल ने दिया जवाब

कांग्रेस सांसद जब संसद परिसर में प्रदर्शन के बाद संसद भवन के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे रहे थे तो कहा जा रहा है कि उसी समय प्रवेश द्वार पर धक्का मुक्की हुई।

Atul Saxena
Updated on -

BJP MP Sarangi injured : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस ने आज एक बार फिर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया इस दौरान वहां धक्का मुक्की हुई जिसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए।  भाजपा सांसद ने आरोप लगाये हैं कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जिससे वो मेरे ऊपर गिरा गए और मुझे चोट लग गई, उधर राहुल गांधी ने भी इसका जवाब दिया है। 

बाबा साहब के अपमान के मुद्दे को लेकर कांग्रेस आक्रोशित है, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए  गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से बर्खास्त करने तक की मांग कर दी और प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार रात 12 बजे तक का समय दिया था जिसके बाद आज फिर कांग्रेस ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया।

भाजपा सांसद सारंगी घायल, राहुल गांधी पर आरोप 

भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है उनके माथे से खून निकल आया, उन्होंने कहा जब वे संसद भवन में जा रहे थे तभी राहुल गांधी ने भाजपा के एक सांसद को धक्का दिया जिससे वो मेरे ऊपर गिर गए और मुझे चोट लग गई, मीडिया के पूछने पर घायल सांसद प्रताप सारंगी ने कहा ये धक्का राहुल गांधी ने ही दिया।

राहुल गांधी ने आरोप पर दी सफाई 

उधर धक्के के आरोप ले जवाब में राहुल गांधी ने कहा मैं संसद में प्रवेश कर रहा था मुझे भाजपा सांसद अन्दर जाने से रोक रहे थे, धकेल रहे थे, धमका रहे थे, मैंने धक्का नहीं दिया,  ये संसद है और इसमें जाना हमारा अधिकार है, राहुल ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गंधी के साथ भी धक्का देने के आरोप लगाये।

भड़के निशिकांत दुबे, राहुल गांधी से बोले- गुंडागर्दी करते हो 

उड़ीसा के भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी के घायल हो जाने से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भड़क गए उन्होंने राहुल गांधी से चिल्लाते हुए कहा यहाँ गुंडागर्दी करते हो.. गिरा दिया..खून निकाल दिया.. राहुल कुछ सेकण्ड वहां रुके और बिना घायल सांसद प्रताप सारंगी का हाल पूछे वापस चले गए, भाजपा नेता अमित मालवीय ने ये वीडियो X पर पोस्ट करते हुए लिखा- गांधी परिवार का अहंकार सबके सामने है,कांग्रेस नेतृत्व अब शारीरिक हमलों पर उतारू हो गया है।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News