Russia – Ukraine War : 219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से विमान रवाना, विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रूस यूक्रेन युद्ध (Russia – Ukraine War) के बीच फंसे भारतीयोंको वापस लाने के लिए भारत सरकार के प्रयास सफल हो रहे हैं। यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे भारतीय छात्रों के ग्रुप में से 219 छात्रों को लेकर विमान मुंबई  के लिए उड़ गया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने रोमानिया के विदेश मंत्री को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों का दल मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ गया हैं इसके देर शाम मुंबई पहुँचने की उम्मीद है।  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया – यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मामले में हम प्रगति कर रहे हैं, हमारी टीमें लगातार 24 घंटे धरातल पर काम कर रही हैं , मैं खुद इसकी व्यक्तिगत तौर पर निगरानी कर रहा हूँ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....