Salary Hike, Employees Salary Hike : हिमाचल सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल टीचर्स को महत्वपूर्ण लाभ दिया गया है। दरअसल 2000 से अधिक वोकेशनल शिक्षकों के वेतन में वृद्धि की गई है। 1 अप्रैल से उनके वेतन को बढ़ाया गया हैं।शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं।
अधिसूचना जारी
शिक्षा विभाग की ओर से कंपनियों को दिए निर्देश में वेतन की अदायगी की जाएगी। जल्द से जल्द वेतन भुगतान की हिदायत दी गई है। 1 अप्रैल 2023 से उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। ऐसे में उन्हें 6 महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। लंबे समय से टीचर्स वेतन में वृद्धि की राह देख रही है। वही एरियर की मांग कर रहे व्यवसायिक शिक्षकों को जल्द उनके खाते में राशि अंतरित की जा सकती है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
ऐसे में सरकारी स्कूल में कार्यरत 2148 वोकेशनल शिक्षकों के वेतन में ₹2000 की वृद्धि देखी जाएगी। बता दे कि प्रदेश में कुल 1100 से अधिक सरकारी स्कूल है। जिनमें कार्यरत व्यवसायिक शिक्षकों की संख्या 2148 है। इससे पहले इन शिक्षकों के वेतन 20,000 थे। ऐसे में अब उनके वेतन बढ़कर 22000 रुपए हो गए हैं।
अप्रैल से सितंबर तक के एरियर मिलेंगे
अप्रैल से सितंबर तक के एरियर शिक्षकों को दी जाएगी। इससे पूर्व हिमाचल के SMC शिक्षकों के वेतन में भी बड़ी वृद्धि की गई थी। हालांकि SMC शिक्षक सरकार से लगातार नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। फिलहाल सरकार द्वारा उनके नियमितीकरण पर कोई फैसला नहीं दिया गया है।