MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

समीर वी कामत बने डीआरडीओ प्रमुख

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
समीर वी कामत बने डीआरडीओ प्रमुख

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 25 अगस्त, 2022 को डॉ. समीर वी. कामत को रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग का सचिव और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का अध्यक्ष नियुक्त किया। मौजूदा डीआरडीओ अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति के एक बयान में कहा गया है, “विशिष्ट वैज्ञानिक और महानिदेशक, नौसेना प्रणाली और सामग्री के सचिव एवं रक्षा समीर वी कामत को अनुसंधान एवं विकास संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। इस पद पर वह जब तक बने रहेंगे तब तक वह 60 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेते या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।”

डॉ रेड्डी को वर्तमान पद पर अगस्त 2018 में नियुक्त किया गया था और इससे पहले उन्होंने रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य किया है।

ये भी पढ़े … अमेरिका में भारतीयों पर नस्लीय हमला, 4 महिलाओं के साथ मारपीट

कौन है समीर वी कामत

डॉ. समीर वी कामत ने 1985 में आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। 1988 में अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग में पीएचडी की।

उनके विभिन्न तकनीकी योगदानों के लिए, डॉ कामत को बहुत सारे अवार्ड्स से सम्मानित भी किया गया है। उनमे से कुछ हैं –

1986 में भारतीय खनन, भूवैज्ञानिक और धातुकर्म संस्थान द्वारा इंद्रनील पदक प्राप्त किया
1998 में डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
2006 में भारतीय धातु संस्थान का बिनानी स्वर्ण पदक (संयुक्त रूप से)
2008 में इस्पात मंत्रालय द्वारा नेशनल मेटलर्जिस्ट्स डे मेटलर्जिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड
2009 में नेशनल साइंस डे ओरेशन सिलिकॉन मेडल,
2012 में DRDO साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड
IIT खड़गपुर विशिष्ट एलुमनी पुरस्कार 2018