Delhi: दिल्ली में चल रहे एमसीडी वॉर्ड कमेटी के चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी ने एक पार्षद के अपहरण का गंभीर आरोप लगाया है। आप के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा पर गुंडागर्दी करने और पार्षद के अपहरण करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना ने चुनावी माहौल में तनाव और राजनीतिक विवाद को और बढ़ा दिया है।
संजय सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे रामचंद्र के बेटे ने जारी किया था। इस वीडियो के जरिए संजय सिंह ने यह दावा किया है कि रामचंद्र का अपहरण किया गया है। आपको बता दें, रामचंद्र वहीं पार्षद है जिन्होंने हाल ही में बीजेपी में शामिल होने के बाद दोबारा आम जनता पार्टी में वापसी की थी।
वीडियो शेयर कर कही ये बात
संजय सिंह ने रामचंद्र के बेटे आकाश के द्वारा बनाए गए वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “देश की राजधानी में बीजेपी की ओर से खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है”। आगे उन्होंने कहा की “पार्षद रामचंद्र का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें धमकी भी दी गई है कि अगर वह बीजेपी के खिलाफ कुछ बोले तो उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसे एजेंसी का इस्तेमाल करके बदनाम किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि “सुनिए उनके बेटे आकाश को। दिल्ली में यह क्या हो रहा है” और इसके आगे उन्होंने अमित शाह को टैग किया है।
देश की राजधानी में BJP की खुलेआम गुंडागर्दी पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपरहण कर लिया गया है।
उनको ED CBI लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है।
सुनिए उनके बेटे आकाश को।
दिल्ली में ये क्या हो रहा है @AmitShah @LtGovDelhi @CPDelhi pic.twitter.com/UtAeB3q4Un— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 1, 2024
पार्षद रामचंद्र के बेटे ने बीजेपी पर लगाए आरोप
वीडियो में पार्षद रामचंद्र के बेटे आकाश ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की “हाल ही में मेरे पिता के पास बीजेपी के पूर्व पार्षद नारायण सिंह का कॉल आया। नारायण सिंह ने कहा कि वे मेरे पिताजी से मिलने के लिए घर के नीचे खड़े हैं इसके बाद पिताजी ने फोन पर कहा कि वह मिलने आ रहे हैं।”
आकाश ने आगे कहा कि “जब पिताजी घर के नीचे गए तो पता चला कि वहां सिर्फ नारायण सिंह नहीं बल्कि चार-पांच लोग मौजूद हैं। उन सभी ने मेरे पिता को डराया, धमकाया कि अगर भाजपा के खिलाफ कुछ कहा तो ईडी और सीबीआई की रेड डालकर बदनाम कर देंगे।” आकाश के अनुसार उनके पिता को प्रदेश कार्यालय ले जाने की बात की गई और फिर उन्हें अपने साथ ले गए। आकाश और उनका परिवार बस अपने पिता को देखने के लिए वहां जा रहे हैं।