सांवलिया सेठ मंदिर के दान पत्र ने एक बार फिर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जुलाई में सांवलिया सेठ भंडार से रिकॉर्ड 204 किलो 500 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से और मंदिर की भेंट कक्षा में दिए गए दान की गणना की जाए तो यह लगभग 6 करोड़ 9 लाख 69 हजार 478 रुपये आंकी गई है। भक्तों ने रिकॉर्ड तोड़ राशि भेंट की है। सांवलिया सेठ मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जिससे चढ़ावे में भी बढ़ोतरी हो रही है।
सांवलिया सेठ मंदिर में इस महीने 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपये का नगद चढ़ावा आया है। वहीं, दान पत्र में 410 ग्राम सोना, जबकि भेंट कक्षा में 1 किलो 33 ग्राम सोना प्राप्त हुआ है। दान पत्र में 80 किलो 500 ग्राम चांदी, जबकि भेंट कक्षा में 124 किलो चांदी प्राप्त हुई है।
कब शुरू हुई थी काउंटिंग?
कुल मिलाकर सांवलिया सेठ के भंडार में 1 किलो 443 ग्राम सोना और 204 किलो 500 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। दरअसल, 30 नवंबर 2024 के बाद अब सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया है। आखिरी बार दीपावली के बाद 2024 में भंडार को खोला गया था। उस दौरान 187 किलो 9 ग्राम चांदी भंडारण से प्राप्त हुई थी। हालांकि, इस बार चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार की दान पेटी की काउंटिंग कई राउंड में पूरी की गई। यह काउंटिंग 23 जुलाई को शुरू की गई थी। पहले राउंड में ही 7 करोड़ 15 लाख रुपये की नकदी प्राप्त हुई थी।
कुल 28 करोड़ से ज्यादा नकदी प्राप्त हुई
दूसरा राउंड 25 जुलाई को शुरू किया गया था। इस राउंड में 3 करोड़ 35 लाख नकद राशि प्राप्त हुई थी, जबकि 28 जुलाई को तीसरा राउंड किया गया, जिसमें 7 करोड़ 63 लाख 25 हजार रुपये नकद प्राप्त किए गए। दान पत्र का चौथा राउंड 29 जुलाई को शुरू किया गया, जिसमें 3 करोड़ और 30 जुलाई को पांचवें राउंड में 88 लाख 65 हजार 200 रुपये प्राप्त हुए। अंतिम राउंड गुरुवार को यानी 31 जुलाई को पूरा किया गया, जिसमें 20 लाख 8 हजार 587 रुपये का दान प्राप्त हुआ। सांवलिया सेठ मंदिर में न सिर्फ भक्त नगद के रूप में दान देते हैं, बल्कि सोना, चांदी, अन्य कीमती वस्तुएं भी समर्पित करते हैं। कई बार दान पेटी में विदेशी करेंसी भी प्राप्त होती है। इससे साबित होता है कि भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए विदेशों से भी भक्त आते हैं।





