Sun, Dec 28, 2025

Sarkari Yojana: इस योजना का उठाएं लाभ, 25 साल तक नहीं होगी बिजली बिल की टेंशन, मिलेगी सब्सिडी

Published:
Last Updated:
Sarkari Yojana: इस योजना का उठाएं लाभ, 25 साल तक नहीं होगी बिजली बिल की टेंशन, मिलेगी सब्सिडी

coins and light bulb. concept saving money.

Sarkari Yojana: गर्मियों का सीजन का चुका है। साथ ही कई लोगों के लिए बिजली बिल के टेंशन भी बढ़ चुकी है। दिन भर पंखा, एसी और कूलर चलने से बिजली का बिल भी बढ़ जाता है। जिसका असर जेब पर पड़ता है। भारत सरकार की एक खास योजना आपको इन परेशानियों ने छुटकारा दिला सकती है। इस स्कीम का नाम “सोलर रुफटॉप सब्सिडी स्कीम” है।

स्कीम के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर बचत के साथ-साथ सब्सिडी का लाभ मिलता है। बस एक बार इनवेस्टमेंट करने पर आपको लंबे समय तक सब्सिडी का फायदा होता है। सोलर रुफटॉप स्कीम को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए कोई भी व्यक्ति डिस्कॉम पैनल में शामिल किसी भी विक्रेता से अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है। और बाद में सब्सिडी के लिए आवेदन करना होता है।

बिजली की जरूरत के हिसाब से सोलर पैनल लगवाया जाता है। यदि आप रोजाना 6-8 यूनिट बिजली की खपत करते हैं, तो आपको 2 किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी। तीन किलोवाट बिजली के लिए 4 सोलर पैनल काफी होंगे, जिसपर सरकार की तरफ से करीब 40 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। बता दें कि एक सोलर पैनल की लाइफ 25 सालों की होती है, इस दौरान आपको बिजली बिल की टेंशन नहीं होगी।

अब बात खर्च की करें तो दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर करीब 1.20 लाख रुपये खर्च होते हैं। जिसपर 40 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है। मतलब सोलर पैनल लगवाने पर आपको 48,000 रुपये सब्सिडी का लाभ मिलेगा।