नई दिल्ली| देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है| एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। बैंक (Bank) ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40% की कटौती की है। नई दरें 27 मई यानी आज से लागू हो गई हैं| एक महीने में बैंक के ग्राहकों को दूसरा झटका है. एसबीआई ने मई की शुरुआत में भी एफडी पर ब्याज दरें घटाने का फैसला कर ग्राहकों को मिलने वाले रिटर्न में कमी कर दी थी|
7 दिन से 45 दिन की FD पर पहले जो ब्याज दर 3.3 फीसदी थी, वो अब 2.9 फीसदी रह गई है। इसी तरह 46 दिन से 179 दिन की FD पर 4.3 की तुलना में अब 3.9 फीसदी ब्याज मिलेगी। बैंक ने बल्क डिपॉजिट (2 करोड़ या इससे अधिक) की ब्याज दरों में भी 50 बीपीएस तक की कटौती की है। इस श्रेणी के तहत एसबीआई द्वारा प्रस्तावित अधिकतम ब्याज दर 3% है। इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाली नई दरें भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
एसबीआई अब एफडी पर कितना देगा ब्याज