लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद करने को लेकर SC का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। लॉक डाउन (lock down) में शराब दुकाने खोलने (Liquor store) को लेकर मध्यप्रदेश (madhypradesh) समेत कई राज्यों में बवाल खड़ा हो गया है। ठेकेदार और राज्य सरकार आमने सामने आ गए है। कई राज्यों में मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट (suprim court) ने शराब बिक्री पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया।

आज शुक्रवार को शराब दुकाने खोलने को लेकर लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह राज्य सरकारों का नीतिगत मसला है और वे होम डिलीवरी(home delivary) या ऑनलाइन व्यवस्था (online)कर रही हैं. कोर्ट ने कहा कि यह जरूर कहा कि कोरोना वायरस रोकने संबंधी केंद्र सरकार की गाइडलाइन व अन्य नियमों का पालन करवाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए राज्य सरकार चाहे तो होम डिलीवरी की सुविधा दे सकती है। याचिका में मांग की गई थी कि शराब बिक्री पर स्थिति स्पष्ट की जाए, जिसे जस्टिस अशोक भूषण ने खारिज कर दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News