School Holiday: कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों के लिए अपडेट, अवकाश की घोषणा, आदेश जारी, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Pooja Khodani
Published on -
school news

March School Holidays 2023 : स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। यूपी के कन्नौज और प्रतापगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में दिनांक 09.03.2023 को होली पर्व का स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में एक आदेश जारी किया है, इसके तहत होली पर स्कूलों में अवकाश रहेगा। वही चंदौली में 7 से 9 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे और 10 मार्च से स्कूल खुलेंगे।इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।

इन जिलों में भी अवकाश घोषित

इससे पहले बांदा और आगरा जिलों में छुट्टि घोषित की गई थी। आगरा डीआईओएस मनोज कुमार ने आदेश जारी कर कहा था कि होलिका दहन और होली पर 7 और 8 मार्च को अवकाश घोषित किया था, वही डीएम कार्यालय से 9 मार्च को स्थानीय अवकाश दिया गया है। ऐसे में 3 दिन तक स्कूलों में अवकाश रहेंगे। सभी बोर्ड के स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 7 से 9 मार्च तक अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)