School Holiday 2024 : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शनिवार 24 अगस्त को ज़िले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में (कक्षा 12वीं तक ) अवकाश घोषित किया है। वही 25 को रविवार है और 26 अगस्त यानी सोमवार को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी है, ऐसे में अब मंगलवार 27 अगस्त को स्कूल खुलेंगे।
यूपी के गोरखपुर, इटावा, लखनऊ, बस्ती, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा और जन्माष्टमी के चलते 24, 25 और 26 को विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है।डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी बोर्ड के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित/सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। 25 अगस्त को रविवार है और फिर 26 को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी. इस तर जिले में स्कूल अब 27 अगस्त को खुलेंगे।
August September में भी छुट्टियां
25 अगस्त को रविवार और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालयों में अवकाश रहेगा।इसके अलावा सितंबर में 1 , 8 , 15 21, 22, और 29 सितंबर को रविवार के चलते अवकाश रहेगा है। 14 और 28 को दूसरा और चौथा शनिवार रहेगा, ऐसे में इस दिन भी कई स्कूलों में अवकाश रहेगा। वही 16 सितंबर को ईद ए मिलाद बारावफात है, ऐसे में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
शनिवार 24 अगस्त को आंगनबाड़ी और समस्त विद्यालयों में रहेगा अवकाश।
Read more – https://t.co/X9NHzcGa7Z#JansamparkMP #indore #holiday pic.twitter.com/1Ny6iEGOun— Collector Indore (@IndoreCollector) August 23, 2024