MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

School Holiday: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 16 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, अवकाश घोषित, देखें खबर 

16 अगस्त को जिले के स्कूलों में कक्षाओं का संचालन नहीं होगा। सीएम मान नेअवकाश की घोषणा कर दी ह
School Holiday: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 16 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, अवकाश घोषित, देखें खबर 

School Holiday 2024: पंजाब के जलंधर जिले में 16 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम भगवंत मान ने खुद गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण समारोह के दौरान अवकाश की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन नहीं होगा।

सीएम ने क्यों उठाया यह कदम?

यह कदम सरकार ने छात्रों को राहत देने के लिए उठाया है। 15 अगस्त को स्टेडियम के अंदर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में कई विद्यार्थी जुड़े हुए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्होंने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सरकारी दफ्तरों और कॉलेजों में भी छुट्टी घोषित

सीएम मान का यह आदेश सरकारी और निजी सभी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों पर भी लागू होंगे। इसके अलावा जलंधर के सरकारी दफ्तरों में भी अवकाश घोषित किया गया है।

छात्रों के सीएम ने की ये घोषणाएं

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों को लेकर अन्य कई घोषणाएं भी की है। राज्य में 100 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस का ऐलान किया गया है। जिसके तहत 3 से 11 वर्ष आयु के बच्चों के लिए 100 प्राथमिक विद्यालयों को खोला जाएगा। इसका उद्देश्य तनाव मुक्त प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसके अलावा सीएम ने यूपीएससी के लिए मुफ़्त घोषित की सुविधा प्रदान करने की घोषणा भी की है। मोहल्ला क्लिनिक के जरिए मुफ़्त ईलाज और शहीद अग्निवीरों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा भी की है।