School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर, इन क्षेत्रों में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
school timing

School Holiday, School Holiday 2023 : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं आगामी त्योहारों को देखते हुए स्कूल में लंबी छुट्टियों के अवकाश घोषित किए जा सकते हैं। जिसका लाभ स्कूली छात्रों को मिलेगा।

दरअसल पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। जिसके कारण स्कूल में छुट्टियां घोषित की जा रही है। बीते दिनों आनंदपुर साहिब के 29 स्कूलों और आंगनबाड़ी सेंटर में छुट्टी की घोषणा की गई थी। 2 दिन से लगातार इन इलाकों में छुट्टियां घोषित की जा रही है। वहीं यदि गांव में बढ़े सतलज दरिया के पानी में कमी नहीं आती है तो सोमवार को भी आनंदपुर साहिब के स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा सकता हैं।

26 अगस्त तक फिरोजपुर में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा

हालांकि इससे पहले 26 अगस्त तक पंजाब के फिरोजपुर में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट राजेश धीमान द्वारा आदेश जारी किया गया। जिसके तहत इन इलाकों के 19 स्कूलों में 26 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए सूची भी जारी कर दी गई है।

दिल्ली में छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत

दिल्ली में छात्रों को बड़ी राहत मिल सकती है। उनके लिए लगातार 5 दिन अवकाश घोषित किया जा सकते हैं। बता दे कि आगामी 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। कई रूटों में बदलाव किया जाएगा। जी-20 समिट के दौरान 9 और 10 सितंबर को आयोजन स्थल के आसपास आवाजाही पर ब्रेक लग सकती है। ऐसे में स्कूल और कॉलेज में छुट्टियों की घोषणा की जा सकती है है।

यदि ऐसा होता है तो छात्रों को 5 दिन लंबे अवकाश का लाभ मिलेगा। बता दे 7 सितंबर को जन्माष्टमी होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वही 8 सितंबर को रविवार है। रविवार के दिन स्कूल बंद रहेंगे। यदि 9 और 10 सितंबर को अवकाश घोषित किया जाता है तो छात्रों के लिए यह बड़ी राहत होगी।

इस दिन स्कूलों में अवकाश

  • 21 अगस्त सोमवार को नाग पंचमी की पूजा मनाई जाती है। इस अवसर पर भारत के अधिकांश राज्य में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
  • 29 अगस्त मंगलवार को ओणम का त्योहार मनाया जाएगा। मुख्य रूप से केरल में आयोजित होने वाले उनके लिए केरल के स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा।
  • 30 अगस्त बुधवार को भारत भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान कई राज्यों में स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News