School Holiday : 1 से 12वीं तक की स्कूली छात्रों को राहत, अवकाश की घोषणा, आदेश जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
school timing

School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत उन्हें अवकाश का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान स्कूल कॉलेज को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

8 से 10 सितंबर तक स्कूलों में अवकाश 

राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट को लेकर 8 से 10 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। स्कूल कॉलेज बंद रखने के साथ ही शुक्रवार से सरकारी कार्यालय को भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। शासन अधिकारी के आदेश के तहत कुछ स्कूलों में सिलेबस को पूरा करने के लिए ऑनलाइन मोड में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

ऑनलाइन मोड में कक्षाओं का संचालन

स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों और अभिभावकों को स्कूल प्रशासन के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य शासन और शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को तीन दिनों तक शहर से बाहर जाने के लिए मना किया गया है। माना जा रहा है कि जी-20 समिट के तहत उनकी आवश्यकता पड़ सकती है।

ऐसे में यह छुट्टियां केवल छात्रों के लिए ज्यादा लाभदायक होने वाली है। हालांकि शिक्षक को शहर में ही रहना होगा लेकिन उन्हें छुट्टियों का लाभ मिलेगा। वहीं राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से 11 सितंबर से स्कूल अपने पूर्ववत समय पर संचालित होंगे।

1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहने के साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालय को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। शासकीय अर्थशासकीय सहित निजी और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाएगा। राज्य सरकार के कार्यालय के साथ ही साथ केंद्रीय कार्यालय को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News