School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर, अवकाश की घोषणा, आदेश जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षकों को भी मिलेगा लाभ
एक से दसवीं तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत छात्रों सहित शिक्षकों को भी इन अवकाश का लाभ दिया जाएगा।
School Holiday 2023 : स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत एक से दसवीं तक के छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है।
छुट्टी घोषित
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में 9 मार्च को होली के उपलक्ष्य पर छुट्टी घोषित की गई है। परिषद से 9 मार्च को भी होली पर अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही थी। जिस पर आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं जारी नोटिस में कहा गया है कि परिषद द्वारा संचालित सभी स्कूलों में 9 मार्च को भी अवकाश रहेगा। इससे पहले परिषद द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट में होली के अवकाश के लिए 7 और 8 मार्च को अवकाश घोषित किया गया था।
संबंधित खबरें -
वहीं शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से मिले अनुमोदन के बाद अब उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित होने वाले प्रदेश के सभी विद्यालय और मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालय में 9 मार्च को भी अवकाश रहेंगे। इसके साथ ही एक तरफ जहां छात्रों को होली खेलने के लिए भरपूर समय दिया गया है। साथ ही आराम के लिए भी समय उपलब्ध कराए गए हैं।
अवकाश घोषित किए जाने की मांग
बता दें कि इससे पहले लखनऊ में शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने डीएम से होली के अगले दिन 9 मार्च को प्राथमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने की मांग की थी। इसके लिए शिक्षकों के प्रतिनिधि ने डीएम से मुलाकात की थी। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय सिंह के अलावा इसमें जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री सहित कोषाध्यक्ष भी शामिल थे। 9 मार्च को अवकाश की घोषणा करने के लिए डीएम को मांग पत्र दिया गया था।
प्रतिनिधियों की मांग
इस मामले में शिक्षक नेता विनय सिंह का कहना था कि बेसिक शिक्षा विभाग में अवकाश तालिका में सात और आठ मार्च को होली के अवकाश घोषित किए गए हैं लेकिन बहुत से शिक्षक लखनऊ के बाहर रहेंगे। ऐसे में 8 मार्च को रंग खेला जाएगा और 9 मार्च को स्कूल खुलने से शिक्षकों के लौटने में दिक्कत हो सकती है। ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए 9 मार्च को भी अवकाश दिया जाना चाहिए। अवकाश की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष नेता लल्ली सिंह ने भी कहा था कि होली पर 3 दिन के अवकाश रहते हैं लेकिन इस बार सिर्फ 2 दिन के अवकाश घोषित किए गए हैं। राज्य शासन द्वारा अवकाश की अवधि को 1 दिन और बढ़ाया जाना चाहिए।
वहीं शिक्षक प्रतिनिधियों की मां के बाद सभी परिषदीय विद्यालयों में 9 मार्च को अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इससे पहले यूपी के बांदा, आगरा, चंदौली, प्रतापगढ़, कन्नौज सहित और कई जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई थी। वहीं उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब होली पर 3 दिन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं।
करीमगंज में अवकाश की घोषणा
इतना ही नहीं कई राज्यों में होली के उपलक्ष्य पर स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही असम में होली के त्यौहार को देखते हुए 9 मार्च को करीमगंज में अवकाश की घोषणा की गई है।