Tue, Dec 30, 2025

School Holiday : छात्रों के लिए राहत भरी खबर, स्कूल में अवकाश घोषित, डीएम का आदेश जारी, इस दिन बंद रहेंगे स्कूल

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
School Holiday : छात्रों के लिए राहत भरी खबर, स्कूल में अवकाश घोषित, डीएम का आदेश जारी, इस दिन बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday : 1 से 12वीं तक की स्कूली छात्रों के लिए फिर से स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा। 18 सितंबर सोमवार को कई क्षेत्रों में अवकाश घोषित किए गए हैं। जिसका लाभ छात्रों को मिलना है। वही 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी होने के उपलक्ष्य पर स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

उत्तराखंड के स्कूलों पर बड़ी अपडेट सामने आई है। 18 सितंबर को देहरादून और उत्तरकाशी के कई क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। देहरादून के विकासखंड कालसी और चकराता सहित उत्तरकाशी के विकासखंड पुरोला और मोरी क्षेत्र में एक से 12वीं तक के सभी शासकीय निजी और और शासकीय विद्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा। दरअसल हनोल स्थित महासू मंदिर और उत्तरकाशी स्थित चलदा महाराज मंदिर परिसर दसउ में जागड़ा देवनायनी राजकीय मेला पर्व को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

18 सितंबर को हनोल मंदिर, 19 सितंबर को चलदा महाराज दसउ परिसर में जागड़ा देवनायनी राष्ट्रीय मेला पर्व का आयोजन किया जाना है। इसको ध्यान में रखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के द्वारा विकासखंड कालसी और चकराता सहित उत्तरकाशी के पुरोला और मोरी के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में अवकाश के आदेश दिए गए हैं। दरअसल पड़ोसी राज्य और हिमाचल से भी बड़ी तादाद में लोग इस पर्व में शामिल होते हैं। ऐसे में अवकाश घोषित किया गया है।इस साल यह पर्व 18 और 19 सितंबर को मनाया जाएगा।

गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर 19 सितंबर को  स्कूल बंद

देश के कई राज्यों में 19 सितंबर को 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। दरअसल गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर 19 सितंबर को एक दर्जन से अधिक राज्यों के स्कूल बंद रहेंगे। निजी, अशासकीय सहित शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाएगा।

CG : अवकाश घोषित 

इधर छत्तीसगढ़ में भी तीन दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। आगामी दिनों में पढ़ने वाले प्रमुख पर्व और त्योहार पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। अंबिकापुर कलेक्टर द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत स्थानीय अवकाश होने के कारण सभी स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के अलावा शासकीय कार्यालय भी बंद रहेंगे।

ऐसे में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर स्कूलों को बंद रखा जाएगा l जबकि ढोल ग्यारस के लिए 25 सितंबर को पुनः स्कूल बंद रखा जाएगा। वहीं दशहरा के महानवमी पर 23 अक्टूबर को भी स्कूल बंद रहेंगे।