School Holiday 2023 : स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उन्हें लंबी छुट्टी का लाभ मिलेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू किए जाएंगे। इस संबंध में स्कूलों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। वही अवकाश की घोषणा होने के साथ छात्रों को एक तरफ जहां त्योहार मनाने के लिए लंबी छुट्टियां दी जाएगी । इसके साथ ही त्योहार के बाद भी उन्हें छुट्टियों का लाभ दिया जाना है।
3 दिन के अवकाश की घोषणा
उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार पर 3 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। सभी जिलों में इसकी घोषणा के साथ ही आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बीते दिनों बांदा के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया था। वही लखनऊ सहित अन्य जिलों के डीआईओएस ने होली के लिए 3 दिन के अवकाश की घोषणा की है। इतना ही नहीं डीआईओएस की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि यदि सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू किया जाएगा ऐसे में बच्चे जमकर होली खेल सकेंगे।

आदेश जारी
आगरा के डीआईओएस मनोज कुमार के तरफ से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि होलिका दहन और होली पर 7 और 8 मार्च को अवकाश राज्य शासन की ओर से प्रेषित किया गया था। वहीं डीएम कार्यालय से स्थानीय अवकाश 9 मार्च को दिया गया है। ऐसे में 3 दिन तक स्कूलों में अवकाश रहेंगे। सभी बोर्ड के स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 7 से 9 मार्च तक अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है।
इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
- इससे पहले कई राज्यों में शनिवार और रविवार को भी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाती है।
- 5 मार्च को रविवार होने की स्थिति में छात्रों को छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
- 7 मार्च को होलिका दहन और
- 8 मार्च को होली के उपलक्ष पर स्कूलों को बंद रखा जाएगा
- 9 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
- 11 मार्च को दूसरे शनिवार होने की वजह से कई स्कूलों में छुट्टियां रहेगी
- 12 मार्च को पुनः रविवार होने की स्थिति में स्कूल बंद रहेंगे।
- 19 मार्च को रविवार होने की स्थिति में स्कूल बंद रखा जाएगा
- 23 मार्च को शहीदी दिवस पर स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है
- 25 मार्च को शनिवार होने की स्थिति में स्कूल में अवकाश रहेंगे
- 26 मार्च को रविवार है वही 30 मार्च को रामनवमी के उपलक्ष्य में स्कूल बंद रहेगा।