School Holiday : 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए राहत भरी खबर, अवकाश की घोषणा, आदेश जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल एक बार फिर से उनके लिए अवकाश की घोषणा कर दी गई है। लंबे समय तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी किए गए हैं। जारी आदेश के तहत मार्च महीने में बच्चों को आगामी 15 दिनों में कई महत्वपूर्ण छुट्टियां मिलनी है।

शीतला अष्टमी पर 15 मार्च को अवकाश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ द्वारा जारी आदेश के तहत शीतला अष्टमी पर 15 मार्च को अवकाश की घोषणा की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 15 मार्च 2023 को शीतलाष्टमी के कारण स्थानीय अवकाश को विद्यालय में घोषित करने की मांग की गई थी।

वही 30 दिसंबर 2022 द्वारा निर्मित अवकाश तालिका में दिए गए निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुमन्य अवकाश देय होंगे। वहीं जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा निर्गत अवकाश तालिका में दिनांक 15 मार्च को शीतलाष्टमी का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। जनपद के सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय में 15 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है।

स्कूलों को 15 और 16 मार्च को बंद रखने के आदेश

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में फिर से स्कूली अवकाश की घोषणा की गई है। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 और 16 मार्च को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षा, सीबीएसई,, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड सभी स्कूलों पर यह नियम लागू होंगे। इस मामले में आदेश जारी करते हुए डीआईओएस शिवराज सिंह ने कहा था कि 15 और 16 मार्च को जिले में राधा स्वामी सत्संग व्यास का समागम है। ऐसे में लाखों लोगों की भीड़ आने की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए 15 मार्च को स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

दो दिवसीय अवकाश की घोषणा

हालांकि जारी आदेश में कहा गया है कि जिन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा संचालित है, वह अपने निर्धारित समय और दिन पर संचालित की जाएगी। भीड़ के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है। वही बढ़ती भीड़ के कारण किसी भी स्कूली बच्चे को हानि ना हो और आवागमन सुविधा बाधित ना हो। इसके कारण स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश की घोषणा की गई है।

इन दिवसों पर बंद रहेंगे स्कूल

वही 18 मार्च को शनिवार होने की स्थिति में स्कूल बंद रहेंगे जबकि 19 मार्च को रविवार होने की स्थिति में स्कूलों को बंद रखा जाएगा। 23 मार्च को शहीदी दिवस पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। जबकि 26 मार्च को रविवार और 30 मार्च को रामनवमी के कारण स्कूलों में अवकाश रहेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News