School Holidays 2025 : एक तरफ लगातार बढ़ती ठंड, कोहरे और शीतलहर के चलते देश के कई राज्यों के स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।वही दूसरी तरफ शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी होना शुरू हो गई है। अबतक मध्य प्रदेश, राजस्थान सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया है। आने वाले दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में ऐलान होने की संभावना है।इधर, दिसंबर में साप्ताहिक रविवार और क्रिसमस के चलते भी देशभर के स्कूल बंद रहेंगे, ऐसे में छात्रों को भरपूर छुट्टियों का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के मौके पर तमाम सरकारी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है।
जम्मू और राजस्थान में विंटर वेकेशन का ऐलान
- राजस्थान में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक रहेगा। यह अवकाश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। शिविरा पंचांग 2025-26 के अनुसार छुट्टियों की तारीखें तय की गई है।दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी जल्द ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा होने की संभावना हैं। आमतौर पर इन राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी की शुरुआत में लागू होती हैं।
- जम्मू-कश्मीर प्रशासन के शेड्यूल के अनुसार, प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 26 नवंबर 2025 से और कक्षा 1 से 8 तक के लिए 1 दिसंबर से छुट्टियां शुरू हो गई है। अब 28 फरवरी 2026 तक अवकाश रहेगा और 1 मार्च को स्कूल खुलेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल की छुट्टियां 11 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी और 22 फरवरी 2026 तक चलेगी।जम्मू कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में 8 से 14 दिसंबर को स्कूल में छुट्टी रहेगी।
- मध्य प्रदेश में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से चार जनवरी तक रहेगा। सरकारी स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार 25 दिसंबर को क्रिसमस अवकाश रहेगा। इसके बाद नियमित कक्षाएं संचालित होंगी और फिर शीतकालीन अवकाश शुरू होगा।
दिसंबर में कहां कहां कब कब बंद रहेंगे स्कूल
- 14 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)
- 19 दिसंबर – गोवा मुक्ति दिवस, गोवा व दमन-द्वीप
- 21 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)
- 24 दिसंबर- क्रिसमस ईव, मेघालय, मिजोरम
- 25 दिसंबर- क्रिसमस (सार्वजनिक अवकाश)
- 26 दिसंबर- बॉक्सिंग डे मिजोरम, तेलंगाना
- 27 दिसंबर- गुरु गोबिंद सिंह जयंती पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़
- 28 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)





