School Holidays 2025 : छात्रों के लिए खुशखबरी, हो गया छुट्टियों का ऐलान, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और कब खुलेंगे?

मध्य प्रदेश में 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए और 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया हैं।

School Holiday 2025 : स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी है।मार्च की तरह अप्रैल में भी भरमार छुट्टियों का लाभ मिलने वाला है।अप्रैल में रविवार के अलावा महावीर जयंती, बैसाखी पर्व ,भीमराव अंबेडकर जयंती और परशुराम जयंती के चलते अलग अलग राज्यों के स्कूलों में अवकाश रहने वाला है।

तेलंगाना सरकार ने 12 से 14 अप्रैल 2025 तक सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में 3 दिनों के लिए स्कूल में छुट्टियों का ऐलान किया है। इधर, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने भी ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है।

MP

अप्रैल में किस राज्य में कितनी छुट्टियां

  • पंजाब में जन्म दिवस श्री गुरु नाभा दास जी 8 अप्रैल, महावीर जयंती 10 अप्रैल वैशाखी 13 अप्रैल (रविवार),अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, गुड फ्राइडे 18 अप्रैल, भगवान परशुराम जन्म उत्सव 29 अप्रैल को स्कूल बंद रहेंगे।
  • 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व ,14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते यूपी के स्कूल बंद रहेंगे।
  • 10 को महावीर जयंती, 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती,13 को बैसाखी पर्व ,14 को भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 को गुड फ्राइडे के चलते राजस्थान में अवकाश रहेगा।इस तरह अन्य राज्यों में भी अप्रैल में अलग अलग मौके पर विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

एमपी में 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए और 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया हैं। यह छुट्टियां राज्य में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों पर एक साथ लागू होगा। सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ-साथ दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश की तिथियां भी घोषित की हैं। दशहरा अवकाश 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक, दीपावली अवकाश 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक और शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक रहेगा।

हिमाचल प्रदेश समर वेकेशन

  • हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में इस बार समर वेकेशन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक 32 दिन रहेगा। पहले 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन का होता था। अप्रैल की 4 छुट्टियां बंद कर दी गई हैं, इसकी जगह 1 से लेकर 8 जून तक समर ब्रेक मिलेगा। विंटर ब्रेक 1 से 8 जनवरी तक होगा।
  • नालागढ़, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, इंदौरा, पौंटा साहिब, कालाअंब और ऊना जिला के स्कूलों में 1 से 30 जून तक 30 दिन समर और 3 से 12 अगस्त तक मानसून की छुट्टी होगी।
  • कुल्लू जिला के समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक 20 जुलाई से 12 अगस्त तक होगी।कुल्लू जिला के समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक 20 जुलाई से 12 अगस्त तक होगी और विंटर ब्रेक 1 से 14 जनवरी तक दी जाएगी।
  • कुल्लू में दशहरे के दौरान 8 दिन की छुट्टियां होंगी, जबकि दीवाली में चार दिन की छुट्टियां दी जाएंगी।विंटर वैकेशन स्कूलों में 1 जनवरी से 11 फरवरी तक विंटर ब्रेक होगी। मानसून ब्रेक 7 से 12 अगस्त तक होगी, जबकि फैस्टीवल ब्रेक दीवाली के आसपास 4 दिन की दी जाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News