School News : बिहार के स्कूली छात्रों के लिए काम की खबर है। राज्य में आज 10 जून से फिर स्कूल खुलने जा रहे है हांलाकि शिक्षा विभाग ने विद्यालय के समय में बदलाव किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के आदेश के तहत राज्य के सभी विद्यालयों में क्लास सुबह 6:30 बजे से खुलेंगे और कक्षाएं 11:30 बजे तक चलेगी। वहीं मिड डे मिल का वितरण शासकीय स्कूलों में सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 12:10 बजे तक दिया जाएगा।
30 जून तक ऐसी रहेगी व्यवस्था, लगेगी विशेष कक्षाएं
इस आदेश के अनुसार ग्रीष्मकाल में 10 जून से 30 जून तक सभी विद्यालयों में जैसे प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक,उच्च’ माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय तथा मदरसा विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य इस रूप में होंगें।10:50 से 11:30 तक वर्ग 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा संचालित की जाएगी। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षा का संचालन किया जायेगा। जो बच्चे मिशन दक्ष के हिस्सा नहीं हैं, उनके लिए खेलकूद पेंटिंग एवं अन्य सृजनात्मक गतिविधि कराई जाएगी। 11:30 से 12:10 तक कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए मध्यान भोजन कराया जायेगा।
आज से इस तरह लगेंगी कक्षाएं
बिहार शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, 10 से 30 जून तक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक कर दिया है, जिसमें 6:30 से 6:45 तक प्रार्थना सत्र, 6:45 से 7:20 तक पहली घंटी, 7:20 से 7:55 तक दूसरी घंटी, 7:55 से 8:30 तक तीसरी घंटी, 8:30 से 9:05 तक चौथी घंटी, 9:05 से 9:40 तक पांचवीं घंटी, 9:40 से 10:15 तक छठी घंटी, 10:15 से 10:50 तक सातवीं घंटी, 10:50 से 11:30 तक वर्ग 3-8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा का संचालन, कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षा का संचालन का आदेश दिया गया है.
शिक्षकों को समय से पहले होना पहुंचना
यदि आवश्यक हो तो विद्यालयों में पदस्थापित या प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 20 मिनट का अल्पाहार अवकाश के लिए अपने स्तर से निर्णय लिए जाने का निर्देश जारी किया गया है।शिक्षा विभाग ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए भी निर्देश जारी किये हैं। विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय शुरू होने के 10 मिनट पूर्व विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।