School News: देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने आमजन के जीवन को प्रभावित किया है। कहीं आकाशीय बिजली और गर्जन तो कहीं मूसलाधार वर्षा से लोग परेशान हैं। उत्तराखंड और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारियों ने स्कूलों और आँगनबाड़ियों को बंद करने का आदेश जारी किया है। छात्रों के हित में प्रशासन ने 22 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
उत्तराखंड के इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल
उत्तराखंड के उधमसिंघ नगर के सभी शासकीय और निजी स्कूल समेत आँगनबाड़ी केंद्र 22 जुलाई सोमवार को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने रविवार को आदेश जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के पूर्वानुमान अनुसार 21 और 22 जुलाई को जिले में भारी बारिश की संभावना है। छात्रों के हित को देखते हुए सभी राजकीय/परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों और आँगनबाड़ियों को संचालन 22 जुलाई को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आदेश की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र के भंडारा में भी स्कूलों में रहेगा अवकाश
बारिश के कारण महाराष्ट्र वासियों की परेशानी बढ़ चुकी है। फिलहाल, राहत की उम्मीद नहीं है। कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है, इसमें गोंदिया, गडचिरोली, नागपुर, चन्द्रपुर और भंडारा शामिल हैं। भंडारा में मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद जिलाधिकारी ने 22 जुलाई को स्कूल, कॉलेजो और आँगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने भंडारा में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिले के कई इलाकों में जलभराव हो सकता है। बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है। रास्तों में पानी भरने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में छात्रों के हित को मद्देनजर रखते हुए स्कूल और कॉलेजों का संचालन सोमवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है।