School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर, शीतकालीन अवकाश का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी, मिलेगा लाभ

school winter vacation

School Winter Vacation 2023 : दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नए साल से पहले दिल्ली सरकार ने शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है, हालांकि इस बार दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्दियों की छुट्टियों में कटौती की गई है। इस बार दिल्ली के स्कूलों में 15 दिन की बजाय सिर्फ 6 दिन की ही छुट्टी होगी।

राज्य सरकार के आदेश के तहत इस बार दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी और 6 जनवरी को खत्म हो जाएगी। पहले साल 2023-24 के लिए सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाली थीं लेकिन अब इन्हें घटा दिया गया है । अब 1 जनवरी से 6 जनवरी तक ही स्कूल बंद रहेंगे और 7 दिसंबर से फिर स्कूल खोले जाएंगे।शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के प्रमुख से यह जानकारी शिक्षकों समेत विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तक भी प्रेषित करने को कहा है।

क्या लिखा है सर्कुलर में

सर्कुलर में लिखा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाला था. हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते हमारे छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा 9 नवंबर से 18 नवंबर तक मनाया गया था और शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए शीतकालीन अवकाश का शेष भाग 1 जनवरी से 6 जनवरी, 2024 तक मनाया जाना निर्धारित किया गया है। दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे शिक्षण/गैर सहित सभी हितधारकों समते शिक्षण कर्मचारी, छात्र और उनके परिजनों तक यह जानकारी अलग-अलग माध्यम से पहुंचाई जाए।

जम्मू में 11 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित

  • जम्मू प्रशासन ने स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी किए है, इसके तहत कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 28 नवंबर से शुरू हो गया है, वही कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 11 दिसंबर से शुरू होगा।
  • यह सभी छात्रों के लिए अवकाश का कार्यकाल 29 फरवरी 2024 को समाप्त होगा।
  • कश्मीर संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल लगभग तीन महीने तक शीतकालीन अवकाश रखेंगे।
  • शिक्षकों को आगामी परीक्षाओं की व्यवस्थाओं के चलते 21 फरवरी को अपने संबंधित स्कूलों में वापस आना होगा। लगातार अवकाश के चलते छात्रों को अब शिक्षक घरों से ही ऑनलाइन पढ़ाएंगे।

दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

  • महर्षि वाल्मीकि जयंती – 20 दिसंबर 2023 (इसमें सभी स्कूल बंद नहीं रहते हैं)
  • क्रिसमस ईव – 24 दिसंबर 2023 रविवार
  • क्रिसमस – 25 दिसंबर 2023 सोमवार
  • न्यू ईयर्स ईव (New Year’s Eve) – 31 दिसंबर 2023 रविवार
  • दूसरा और चौथा शनिवार (अलग अलग रज्यों के हिसाब से)
  • साप्ताहिक अवकाश रविवार
  • कई जगहरों पर 01 जनवरी 2024 को भी बड़ी संख्या में स्कूल व ऑफिस बंद रहते है, ऐसे में 30 दिसंबर से 01 जनवरी 2024 तक लगातार 3 छुट्टियों के आने से एक छोटी वेकेशन का प्लान बनाया जा सकता है।

 

School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर, शीतकालीन अवकाश का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी, मिलेगा लाभ


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News