School News : छात्रों के लिए राहत भरी खबर, बढ़ाई गई शीतकालीन अवकाश की अवधि, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

school winter vacation

School Winter Vacation, School Holiday : कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया जा रहा है। दरअसल कई राज्यों में लगातार कोहरे और शीतलहर देखने को मिल रहा है। इस बीच कई स्कूल और कॉलेज में शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया है। इसी बीच एक बार फिर से बच्चों के अवकाश की अवधि को बढ़ाया गया। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीआईओएस मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी बोर्ड के निजी और शासकीय स्कूल के लिए यह आदेश मान्य किए जाएंगे। जिन स्कूलों में प्रायोगिक और प्री बोर्ड की परीक्षाएं संचालित है, वहां परीक्षाएं यथावत चलती रहेगी। ऐसे स्कूलों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे के प्रचंड रूप को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए। हालांकि इससे 1-8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को पहले ही 14 जनवरी तक बंद रखा गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi