Seema Haider: पबजी खेलते हुए प्यार में पड़ी पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन के लिए वह अपने बच्चों समेत भारत पहुंच गई थी। यह दोनों इतनी सुर्खियां बटोर चुके हैं कि अब इन पर फिल्म बनने जा रही है। कुछ दिनों पहले सचिन के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने लप्पू और झींगुर जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए कुछ ऐसी बातें कही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और लोगों ने खूब मजे लिए थे।
मुसीबत में फंसी सचिन की पड़ोसन
लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का बोलने वाली सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी अब मुसीबत से घिर गई हैं। महिला का वीडियो वायरल होने के बाद सीमा हैदर ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि वह कानूनी कार्रवाई करेगी। अब सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने सचिन की पड़ोसन को मानहानि का नोटिस भेज दिया है।
मिथिलेश भाटी ने दी थी सफाई
सचिन के पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश भाटी ने लप्पू और झींगुर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद एक न्यूज चैनल से बातचीत में ये कहा था कि झींगुर बारिश के समय में कई दिनों तक कोई कपड़ा सुख ना पाने पर उसमें पड़ने वाले सफेद सफेद कॉकरोच होते हैं। वहीं लप्पू वह होता है, जो ज्यादा बोल नहीं पाता और सीधा होता है। महिला ने कहा था कि यह शब्द तो मैं अपने बच्चों को भी बोल देती हूं।
वहीं जब सीमा हैदर को फिल्म में लिए जाने की बात सामने आई थी, उस पर भी मिथिलेश ने रिएक्शन दिया था और कहा था कि क्या फिल्मेकर्स को कोई अच्छी हीरोइन नहीं मिल रही है। अपने बयान के चलते वह सुर्खियों में आ गई थी। अपनी सफाई में मिथिलेश ने यह भी कहा था कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया उन्होंने आम बोलचाल की भाषा में इन शब्दों का प्रयोग किया है।
मिला नोटिस
सारी बातें सामने आने के बाद मिथिलेश भाटी के खिलाफ सीमा ने पहले ही कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी थी और विवाद बढ़ने के बाद अब भाटी को कानूनी नोटिस पहुंच चुका है, जिसका जवाब जल्द ही देना होगा। निर्भया कांड आरोपियों की पैरवी करने वाले वकील एपी सिंह ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि भारत जैसे विविधता वाले देश में त्वचा के रंग और शारीरिक विशेषताओं के आधार पर अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।
सीमा हैदर की कहानी
इस पूरे मामले की लीड कैरेक्टर सीमा हैदर की कहानी की बात करें तो वह एक पाकिस्तानी महिला है जो पहले से शादीशुदा थी। पबजी खेलते समय उसकी मुलाकात भारत में रहने वाले सचिन मीणा से हुई। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और सचिन से मिलने के लिए सीमा अपने चार बच्चों को लेकर जुलाई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत पहुंची। दोनों एक हफ्ते तक नेपाल के होटल में रुके रहे और इसके बाद सचिन के लिए सीमा पाकिस्तान छोड़कर भारत में रहने लगी। दोनों के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई और इन पर जांच भी बैठाई गई। हालांकि, इन सब से दूर ये प्रेमी जोड़ा हमेशा वीडियो बनाता और सुर्खियों में रहने वाली हरकत करता दिखाई दिया। दिवस के मौके पर भी सीमा हैदर को तीन रंग की साड़ी पहनकर तिरंगा लहराते देखा गया।