National Sister’s Day पर अपनी बहनों को भेजे ये खास मैसेज, दिन बनाएं बेहद स्पेशल

Sanjucta Pandit
Published on -

National Sister’s Day 2023 : नेशनल सिस्टर्स डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है जो कि आज यानि 6 अगस्त को मनाया जा रहा है। जिसमें आप अपनी बहनों के साथ समय बिताकर उन्हें आभार और स्नेह का इजहार कर सकते हैं। इस दौरान आप अपने बहनों के साथ मजेदार और मनोरंजन से भरपूर दिन गुजार सकते हैं। आप बहनों के लिए केक, तोहफा ला सकते हैं। इसके अलावा, आप मैसेज पर खास संदेश लिख सकते हैं…

भेजे ये मैसेज

  • कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,
    बिना कहे हर बात को मेरी समझती है।
  • वो हमसे दूर कैसे रह पाएगी,
    यकिन है बहना मेरा साथ निभाएगी,
    हमारी नाराजगी उससे बर्दाश्त नहीं,
    तो वो भला हमें भूल कैसे पाएगी।
  • हर जरूरत में बहन तेरा साथ मिला,
    गैर मौजूदगी में भी तेरा एहसास मिला,
    जब-जब भी मैंने खुद को उलझा पाया,
    बहना हर बार तूने ही मुझे सुलझाया।
  • सबसे प्यारी मेरी बहना,
    नदियों की तरह बहती रहना,
    जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
    बेझिझक तू मुझसे कहना।
  • मेरी बहना मेरे पास है,
    आज का दिन बेहद खास है,
    तेरे भाई को ये एहसास है,
    ये रिश्ता कितना पाक है।
  • चाहे आ जाएं कैसे भी हालात,
    भाई को मिलता बहन का साथ,
    ऐसा होता है इन दोनों का प्यार,
    जिससे बनता है प्यारा परिवार।

Sister’s Day का इतिहास

बता दें कि सिस्टर्स डे का आरंभ 1996 में हुआ था। जिसकी शुरुआत टेनेसी, मेम्फिस की रहने वाली ट्रिसिया एलोग्राम द्वारा की गई थी। यह बहन के प्रति स्नेह और सम्मान का संकेत है। इस दिन भाई-बहन एक साथ सेलिब्रेट करते हैं। साथ में वक्त बितात हैं। इस दौरान आप बहनों के साथ एक मूवी डे आयोजित करें। आप उनकी पसंदीदा फिल्म के टिकट खरीद सकते हैं। आप खुद बहनों की पसंद का खाना बना सकते हैं। या फिर उनकी पसंदीदा केक लाकर काटें। आप उनके पसंदीदा जगह पर यात्रा का आयोजन भी कर सकते हैं। जिससे उनके चेहरे पर खुशी आएगी। साथ ही, यह दिन उनके लिए बेहद खास होगा।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News