लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। यूपी(UP) के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी (IAS Deepak Trivedi) का गुरुवार को कोरोना (Coronavirus) से निधन हो गया। बीते दिनों उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल (Sanjay Gandhi PGI Hospital) में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। खास बात ये है कि वह 30 अप्रैल 2021 यानि एक दिन बाद रिटायर होने वाले थे।
दीपक त्रिवेदी कई जिलों के जिलाधिकारी व मंडलायुक्त रहने के अलावा मुख्य सचिव नियुक्त आबकारी भी रह चुके थे।वे आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष भी थे। मूलत: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर के निवासी दीपक त्रिवेदी की सेवा का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त होना था। रिटायरमेंट (Retirement) से एक दिन पहले ही उनका निधन हो गया।दीपक त्रिवेदी यूपी IAS एसोसिएशन के चेयरमैन भी थे।
आईएएस दीपक के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दीपक त्रिवेदी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
एक दर्जन से ज्यादा आईएएस कोरोना संक्रमित
बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार के एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारी इस समय कोरोना की चपेट में हैं। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, वित्त सचिव संजय कुमार, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना, नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे, श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा, हमीरपुर समेत तीन जिलों के डीएम कोरोना से संक्रमित हैं।