MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

‘ब्रिटिश म्यूजियम से सीख रहे’, ब्रिटेन में भारतीय की बाइक चोरी होने पर शशि थरूर का करारा तंज

Written by:Mini Pandey
Published:
अलेकारी के इंस्टाग्राम पर 1,80,000 और फेसबुक पर 16,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखने या घर लौटने के लिए अपनी बाइक और पासपोर्ट ढूंढने में मदद मांगी।
‘ब्रिटिश म्यूजियम से सीख रहे’, ब्रिटेन में भारतीय की बाइक चोरी होने पर शशि थरूर का करारा तंज

मुंबई के 33 वर्षीय बाइकर योगेश अलेकारी मई में अपनी केटीएम बाइक पर विश्व भ्रमण के लिए निकले थे। उनको ब्रिटेन के नॉटिंघम में 28 अगस्त को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने का सामना करना पड़ा। 24,000 किलोमीटर और 17 देशों की यात्रा के बाद, उनकी बाइक, पासपोर्ट, पैसे और कुछ दस्तावेज चोरी हो गए। अलेकारी ने बीबीसी को बताया कि वे नॉटिंघम में एक बाइकर इवेंट के लिए रुके थे और वोलैटन पार्क में अपनी बाइक को लॉक करके नाश्ते के लिए गए थे, लेकिन एक घंटे में लौटने पर उनकी बाइक गायब थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, “वे ब्रिटिश म्यूजियम से सीख रहे हैं!” उनका इशारा लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम में मौजूद भारतीय कलाकृतियों के विशाल संग्रह की ओर था। थरूर अपनी ब्रिटिश राज के खिलाफ तीखी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2015 के ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट में अपने भाषण से खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश साम्राज्य पर सूरज कभी नहीं डूबता था, क्योंकि भगवान को भी अंधेरे में अंग्रेजों पर भरोसा नहीं था।

पासपोर्ट ढूंढने में मदद

अलेकारी के इंस्टाग्राम पर 1,80,000 और फेसबुक पर 16,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखने या घर लौटने के लिए अपनी बाइक और पासपोर्ट ढूंढने में मदद मांगी। उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह से स्तब्ध था। मेरी मोटरसाइकिल केवल एक बाइक नहीं थी, यह मेरा घर, मेरा सपना और मेरे यात्री जीवन का सब कुछ था।” इस घटना ने उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ दिया, और वे रो पड़े।

कोई सुराग नहीं मिला

स्थानीय पुलिस ने बताया कि चोरी हुई मोटरसाइकिल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अलेकारी अब अपने फॉलोअर्स और समुदाय की मदद से इस संकट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे अपनी विश्व यात्रा को फिर से शुरू कर सकें या सुरक्षित घर लौट सकें।