कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने भारत को मृत अर्थव्यवस्था कहा था। थरूर ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, “यह बिल्कुल गलत है और हम सभी यह जानते हैं।” यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के जवाब में आया जिसमें उन्होंने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को कमजोर बताते हुए कहा था कि दोनों देश अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ ले डूब सकते हैं।
ट्रंप ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ ले डूब सकते हैं। हमारा भारत के साथ बहुत कम व्यापार है क्योंकि उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।” उन्होंने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और रूसी सैन्य उपकरण या ऊर्जा खरीदने की स्थिति में अतिरिक्त जुर्माने की भी घोषणा की थी।
राहुल गांधी का क्या बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “वह सही हैं, यह बात सभी जानते हैं सिवाय हमारे प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के।” हालांकि, कांग्रेस के अन्य नेताओं ने राहुल के बयान से दूरी बनाई। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि भारत और अमेरिका को एक-दूसरे की जरूरत है और ट्रंप के बयान लंबे समय में दोनों देशों के रिश्तों को प्रभावित नहीं करेंगे।
ट्रंप का बयान पूरी तरह गलत
राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने भी ट्रंप के बयान को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा, “हमारी आर्थिक स्थिति बिल्कुल कमजोर नहीं है। अगर कोई दावा करता है कि वे हमें आर्थिक रूप से खत्म कर सकते हैं, तो यह उनकी गलतफहमी है। ट्रंप भ्रम में जी रहे हैं।” भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर ट्रंप ने जो बयान दिए हैं, उन पर और भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। ज्यादातर लोगों ने उसकी आलोचना की है।





