डेस्क रिपोर्ट। भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है, उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है, कोरोना और निमोनिया से संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगातार 27 दिन से उनका इलाज जारी है, हालांकि उनकी हालत में सुधार हुआ था लेकिन अचानक फिर उनकी स्वास्थ्य में अचानक गिरावट हुई और उन्हे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है, जहां चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर गहन नजर रख रही है।
Job Alert: इन 4300 पदों पर निकली भर्ती, 15 फरवरी लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई
पूरी दुनिया में अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना देने वाली गायिका लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना पाज़िटिव होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि लता मंगेश्कर 92 साल की हैं और उन्हें उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं।