Sharda Sinha: बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत 4 नवंबर को अचानक बहुत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल के वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया।
इसके पहले वह नॉर्मल वार्ड में थी और उनकी हालत में सुधार आ रहा था। लेकिन अचानक उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई जिससे उनके परिवार और फैंस चिंतित हो गए हैं। सभी लोग उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
बेटे अंशुमान सिन्हा ने जारी की हेल्थ अपडेट
उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि इस बार उनकी मां की स्थिति काफी गंभीर है। अंशुमान ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया है की मां वेंटिलेटर पर है और एक गंभीर लड़ाई से जूझ रही है। अंशुमान ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की, उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि अचानक उनकी स्थिति बिगड़ गई है और वह उन्हें खतरे से बाहर लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही अंशुमान ने अपने फैंस से आग्रह किया है कि वह उनकी मां की सेहत को लेकर गलत खबरें ना फैलाएं ताकि उन्हें इस कठिन समय में सही समर्थन मिल सके।
<
Noted folk singer, Smt. Sharda Sinha is admitted in AIIMS, New Delhi for treatment.
Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji is continuously monitoring her condition and is in direct contact with the treating doctors.
He has conveyed his prayers for her good health and…
— AIIMS, New Delhi (@aiims_newdelhi) November 5, 2024
PM मोदी ने फोन कर कही ये बात
इस मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंशुमान सिन्हा से फोन पर बातचीत की और उनकी मां की तबीयत के बारे में जानकारी ली। मोदी ने फोन पर अंशुमान से कहा कि ‘छठी मैया कृपा करेंगी और परमेश्वर कृपा करेंगे आप संयम बना कर रखें और सब अच्छा होगा।’ शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के प्रति लोगों की चिंता और शुभकामनाएं लगातार आ रही है।
बेटे अंशुमान सिन्हा ने X के जरिए साझा की पोस्ट
लोक गायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने हाल ही में अपनी मां के सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिए एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एम्स के निदेशकों के माध्यम से उनकी मां की तबीयत की जानकारी ली। अंशुमान ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें ढाढस बंधाया और कहा ‘परमेश्वर कृपा करेंगे’ ‘छठी मैया जरूर कृपा करेंगी, आप अपने आप को संभालिए।’
पुत्र अंशुमान द्वारा पोस्ट
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एम्स के डायरेक्टर के द्वारा मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही साथ ही मुझे ढाढस बंधाया । उन्होंने कहा कि “परमेश्वर कृपा करेंगे, छठी मईया जरूर कृपा करेंगी, आप अपने आप को संभालिए”
@narendramodi
@PMOIndia— Sharda Sinha (@shardasinha) November 5, 2024
Sharda Sinha के बारे में जानें
शारदा सिन्हा एक प्रतिष्ठित लोक गायिका है, जो विशेष रूप से छठ पर्व पर गाए गए गीतों के लिए प्रसिद्ध है। उनका जन्म 1 अक्टूबर 1952 को बिहार के समस्तीपुर में एक संगीतमय परिवार में हुआ था। शारदा ने बचपन से ही शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की और अपने करियर की शुरुआत 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से की।
उन्होंने भोजपुरी और मैथिली में अनेक लोकगीत गए हैं। लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता छठ पर्व के गीतों के माध्यम से मिली जो भारतीय संस्कृति और लोक संगीत में उनकी महत्वपूर्ण पहचान बनाते हैं। उनकी आवाज और गीतों में गहराई उन्हें सुनने वालों के दिलों में एक खास जगह देती है।
पद्म विभूषण से नवाजा जा चूका है
शारदा सिन्हा ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है जिनमें प्रमुख रूप से उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं। 1992 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया। जबकि 2006 में उन्हें पद्मभूषण और 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा शारदा ने कुछ प्रसिद्ध बॉलीवुड गानों में भी अपनी आवाज दी है, जैसे सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया में ‘काहे तोसे सजना’ और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2 में ‘तार बिजली से पतले’ गाना शामिल है। माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन में ‘बाबुल’ गाने ने भी उनके गायन कौशल को उजागर किया है। शारदा सिन्हा की प्रतिभा और योगदान ने उन्हें भारतीय संगीत जगत में एक अद्वितीय स्थान दिलाया है।