सोशल एक्टिविस्ट स्वामी अग्निवेश का निधन, लिवर सिरोसिस बीमारी से थे ग्रस्त

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाज के जाने-माने नेता स्वामी अग्निवेश (Swami-Aginvesh) का निधन हो गया| तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (ILBS) में शुक्रवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली।

स्वामी अग्निवेश लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर थे। शाम 6:00 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया। उनकी जान बचानी की बहुत कोशिश की लेकिन शाम 6:30 बजे उनका निधन हो गया। अग्निवेश के कई प्रमुख अंगों ने काम करना बंद कर दिया तो मंगलवार से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर पैनी नजर रख रही थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News