MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भारत मंडपम में दिल्ली बुक फेयर शुरू, सीएम रेखा गुप्ता ने किया उद्घाटन

Written by:Vijay Choudhary
Published:
भारत मंडपम में दिल्ली बुक फेयर शुरू, सीएम रेखा गुप्ता ने किया उद्घाटन

आजकल जब सोशल मीडिया और रील्स का जमाना है, तब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो किताबों से गहरा जुड़ाव रखते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए एक बार फिर दिल्ली बुक फेयर की रौनक लौट आई है। इस मेले के 29वें संस्करण का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत मंडपम में किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए किताबों की अहमियत पर जोर दिया और कहा कि किताबें हमारे जीवन की सबसे सच्ची दोस्त होती हैं।

किताबें बिना शर्त साथ निभाने वाली दोस्त हैं

उद्घाटन के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, आज जब हर किसी का ध्यान मोबाइल और सोशल मीडिया की रील्स में है, ऐसे में भी कई लोग हैं जो किताबों से प्यार करते हैं। एक अच्छी किताब हमें अपनी दुनिया में खींच लेती है। उन्होंने आगे कहा कि हम किताबों के किरदारों में खो जाते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। ऐसे आयोजन न सिर्फ रीडर्स के लिए बल्कि पब्लिशर्स के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। सरकार ऐसे आयोजनों को हमेशा सपोर्ट करती रहेगी।

10 अगस्त तक चलेगा पुस्तक मेला

दिल्ली बुक फेयर 10 अगस्त तक चलेगा। सीएम रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा और उनकी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई भी दी। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री कपिल मिश्रा ने मेले में लगे स्टॉलों का दौरा किया, प्रकाशकों से बातचीत की और नई-नई किताबों व स्टेशनरी का अवलोकन भी किया।

भारत के प्रमुख प्रकाशन गृह ले रहे हैं भाग

इस मेले में देश के कई नामी प्रकाशन गृह, शैक्षणिक संस्थान और सांस्कृतिक संगठन भाग ले रहे हैं। बच्चों, युवाओं, शिक्षकों और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए यह मेला काफी कुछ खास लेकर आया है। प्रदर्शनी में हर तरह की किताबें उपलब्ध हैं- साहित्य, शिक्षा, धर्म, बाल पुस्तकों से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तक की किताबें मिल रही हैं।

पुस्तक प्रेमियों के लिए है सुनहरा मौका

दिल्ली बुक फेयर हर साल लाखों पाठकों को आकर्षित करता है। इस बार भी दिल्ली और आसपास के इलाकों से हजारों पुस्तक प्रेमियों के आने की उम्मीद है। यहां आने वाले लोग न सिर्फ नई किताबें खरीद सकते हैं बल्कि लेखकों और पब्लिशर्स से बातचीत कर उनके अनुभव भी जान सकते हैं।