इंडिगो फ्लाइट में मिले खाने के पैकेट में कुछ ऐसा मिला की उड़ गए यात्री के होश, पैसेंजर का दावा- एयरलाइंस ने माफी मांगने से इनकार किया, पढ़ें खबर

इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में हाल ही में यात्रा करने वाले एक यात्री ने दावा किया है कि उसे फ्लाइट में दिए गए सैंडविच के अंदर एक स्क्रू मिला था। इसके बाद उसने एयरलाइंस पर आरोप लगाया की इस मामले पर एयरलाइंस ने माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है।

Rishabh Namdev
Published on -

food packet in the Indigo flight: क्या आप भी हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में दिए गए खाने को खाते है? क्या हो अगर आपको पता लगे की इस खाने में एक स्क्रू है? दरअसल एक ऐसा ही मामला इंडिगो एयरलाइन से सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक यात्री ने इंडिगो फ्लाइट में दावा किया है कि उसे फ्लाइट में मिले सैंडविच के अंदर एक स्क्रू मिला है, और इसके बावजूद एयरलाइंस ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

दरअसल एक यात्री ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट के दौरान मिले सैंडविच में स्क्रू की तस्वीरें शेयर की हैं। इतना ही नहीं उसने एयरलाइन पर आरोप भी लगाया की सैंडविच में मिले स्क्रू को लेकर एयरलाइन द्वारा माफ़ी भी नहीं मांगी गई। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्री के दावे का जवाब देते हुए कहा कि उसने पैकेट फ्लाइट लैंड होने के बाद खोला था, इसलिए अब वे इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। यदि यात्री ने फ्लाइट में ही सैंडविच के बारे में शिकायत की होती तो इंडिगो एक्शन ले सकता था।

स्पाइसजेट की फ्लाइट में लड़की से हुई थी छेड़छाड़

गौरतलब है की हवाई यात्रा में अब दिन प्रतिदिन ऐसी कई घटनाएं देखने को मिल रही है। हाल ही में 31 जनवरी को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-592 कोलकाता से बागडोगरा जा रही थी, जिसमें एक 26 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी। इस घटना में आरोपी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया गया था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News