SpiceJet : नॉर्थ गोवा में कुछ दिनों पहले ही एक नए एयरपोर्ट की शुरुआत की गई है। जो गोवा के मोपा में स्थित है। इसका नाम मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यहां अब कई एयरलाइंस ने अपनी सर्विस की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में अब स्पाइस जेट का नाम भी शामिल हो गया है। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए यहां लगातार नई उड़ाने शुरू की जा रही है। वहीं अब स्पाइसजेट ने गोवा के नए एयरपोर्ट से अपनी नई फ्लाइट्स शुरू कर दी हैं। अब और नई फ्लाइट्स जल्द शुरू की जाएगी। चलिए जानते है ये नई फ्लाइट अब कौन कौन से रूट से कनेक्ट करेगी।
आपको बता दे, मोपा मनोहर इंटरनेशनल में सबसे पहले इंडिगो ने अपनी फ्लाइट और सर्विस की शुरुआत की थी उसके बाद से ही धीरे-धीरे दूसरी कंपनियां भी अपनी सर्विस यहां शुरू की। दरअसल, नॉर्थ गोवा में कई सरे टूरिस्ट स्पॉट है जो इस एयरपोर्ट के करीब है। यहां से पर्यटकों को आने में भी काफी सुविधा मिलती है साथ ही उनका वक्त भी बचता है।
अब तक इन रूट की है कनेक्टिविटी –
क्योंकि इस एयरपोर्ट पर अब तक कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और मुंबई से डायरेक्ट कनेक्शन है जहां से लोग आसानी से यहां आ सकते हैं। खास बात ये है कि स्पाइसजेट ने भी शुक्रवार से ही अपनी नई फ्लाइट की उड़ान यहां से शुरू की है। इसकी कनेक्टिविटी भी कई एयरपोर्ट से सीधी है। हालांकि इसकी पहली फ्लाइट दिल्ली से शुरू की गई है।
इसको लेकर कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर ने बताया है कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट के लिए ये एयरपोर्ट खास जगह है। आने वाले समय में यहां कई नई फ्लाइट्स की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक मोपा एयरपोर्ट से बेंगलुरू की फ्लाइट 6 दिन चलती है। वहीं मुंबई की फ्लाइट 4 दिन चलती है। अब कुछ नई फ्लैग की शुरुआत कंपनी भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय की फ्लैगशिप योजना उड़ान के तहत लगातार कर रही हैं।
SpiceJet का कहना –
वहीं स्पाइसजेट का कहना है कि हमने ‘उड़ान’ योजना के तहत भी कई फ्लाइट सर्विस लॉन्च की हैं। ऐसे में अभी तक हैदराबाद-झारसुगुड़ा-हैदराबाद, हैदराबाद-ग्वालियर-हैदराबाद, जयपुर-अमृतसर-जयपुर और अमृतसर-पटना-अमृतसर रूट इसमें शामिल हुए है। अभी यहां के पर्यटक इस फ्लाइट की मदद से गोवा आ सकते हैं।