देश, डेस्क रिपोर्ट। दक्षिण कोरिया के सिओल में हैलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मच गई। जिसके बाद पार्टी कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। भगदड़ देख वहां मौजूद लोग घबरा गए और 50 से अधिक लोगों को हार्ट अटैक आ गया और 100 से अधिक लोगों को चोट पहुंची है। अब तक इस घटना के कारण 151 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 150 से अधिक लोग घायल है।
यह भी पढ़ें… Government Job 2022 : यहाँ 186 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 30 नवंबर से पहले करें आवेदन
हालांकि भगदड़ की असली वजह अब तक मालूम नहीं पड़ सकी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो छोटी सी जगह ने लगभग एक लाख लोग मौजूद थे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। कुछ अन्य लोगों का कहना था कि वहां किसी अनजान गैस का रिसाव हुआ था जिसके बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ इतनी भयानक थी की लोग एक दम से घबरा गए और हार्ट अटैक का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 150 लोगों से ज्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं। घटना के बाद वहां वहां भारी मात्रा में चिकत्सा बल पहुंच चुका है और लोगों को निकलने की कोशिश कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बताया ज रहा है कि पहली बार बिना मास्क के एक जगह पार्टी करने के लिए लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। इस हादसे के बाद प्रेसिडेंट यून सुख येओल ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर हादसे की समीक्षा कर जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचाने के आदेश दिए हैं।
WARNING: GRAPHIC CONTENT – A stampede in South Korea killed at least 149 people and injured another 150 when a crowd celebrating Halloween crammed into an alley in the Itaewon area of Seoul https://t.co/ZBB3cKgZYx pic.twitter.com/bSA9SJBmck
— Reuters (@Reuters) October 30, 2022