CM/MLA Salary Hike : कर्नाटक सरकार ने सीएम, विधायकों और मंत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने मंत्रियों विधायकों के वेतन, पेंशन और भत्तों में भारी वृद्धि की है।कर्नाटक विधानसभा ने शुक्रवार को ‘कर्नाटक विधानमंडल वेतन, पेंशन और भत्ते (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित कर दिया।
इसमें विधायकों, एमएलसी, मंत्रियों और विधानसभा कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में उल्लेखनीय बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है।इससे पहले राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने गुरुवार को प्रस्तावित विधेयक को मंजूरी दी थी। बता दे कि आखिरी बार 2022 में विधायकों के वेतन और भत्तों में संशोधन किया गया था। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने विधायकों के वेतन-भत्ते में 5 साल में एक बार संशोधन करने का भी फैसला किया था। विधायकों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) में वृद्धि की मांग की थी।

जानिए किसकी कितनी बढ़ी सैलरी?
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधेयक में सीएम का वेतन 75,000 से 1.50 लाख रुपये, मंत्रियों का वेतन 60,000 से 1.25 लाख और MLA का वेतन में 40,000 से 80,000 की वृद्धि की गई है।
- विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति का 75000 मासिक वेतन बढ़ाकर 1.25 लाख किया जाएगा। भत्ते 4 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया हैं।
- राज्य मंत्रियों की सैलरी ₹50,000 से बढ़कर 70,000 रुपये की जाएगी।
विधायकों की पेंशन-भत्तों में भी वृद्धि
- जानकारी के अनुसार, मंत्रियों का किराया भत्ता भी 1.20 लाख से दोगुना 2.50 लाख किया गया है।
- मुख्यमंत्री और मंत्रियों का अतिथि भत्ता: ₹4.5 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव नए विधेयक में किया है।
- विधायकों की पेंशन ₹50,000 से बढ़कर 75,000 रुपये और अतिरिक्त पेंशन ₹5,000 से बढ़कर 20,000 रुपये करने का प्रावधान बिल में किया गया है।
- पूर्व विधायकों का मेडिकल भत्ता ₹5,000 से बढ़कर 20,000 रुपये किया जाएगा और क्षेत्रीय यात्रा भत्ता ₹60,000 से बढ़कर 80,000 कर दिया जाएगा।
- हवाई जहाज और ट्रेन में यात्रा के लिए सालाना यात्रा भत्ता 2.50 लाख से बढ़ाकर 3.50 लाख कर दिया गया है।