राज्य सरकार का तोहफा, मानदेय में वृद्धि, 1 अप्रैल से लागू, हजारों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, खाते में आएगी इतनी राशि
इस संबंध में प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 1 अप्रैल से दिहाड़ीदारों की 51 श्रेणियों के मानदेय में 25 रुपये की वृद्धि के बाद दिहाड़ी 350 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये कर दी गई है।
Employees Honorarium Hike : हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुख्खू सरकार ने एक बार फिर कर्मचारियों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों (Daily wage Worker and part time workers) के मानदेय में बढोत्तरी की है।इस संबंध में वित्त विभाग की ओर अधिसूचना( Notification ) भी जारी कर दी है।
हिमाचल मंत्रिमंडल ने बजट घोषणा के अनुसार राजस्व विभाग के नम्बरदारों के मानदेय को 3200 से बढ़ाकर 3700 रुपए प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान की। इस निर्णय से प्रदेश के 3177 नम्बरदार लाभान्वित होंगे। वही राजस्व चौकीदार तथा अंशकालिक कर्मियों के मानदेय को 5 हजार से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया, जिससे प्रदेश के लगभग 1950 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
नई दरें 1 अप्रैल से लागू
संबंधित खबरें -
वित्त विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के दैनिक वेतनभोगी कार्यकर्ताओं के दैनिक वेतन की दरें 1 अप्रैल से संशोधित की गई हैं। वहीं, अंशकालिक वर्करों को 1 अप्रैल 2023 से संशोधित दरों पर 47 रुपये प्रति घंटे का भुगतान होगा। वहीं, जनजातीय क्षेत्रों में तैनात सभी दैनिक वेतनभोगियों, अंशकालिक वर्करों को संशोधित दैनिक वेतन में 25 फीसदी की वृद्धि दी जाएगी। ये दरें सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड आदि में तैनात दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिक वर्करों पर भी लागू रहेंगे।
दिहाड़ी में भी बढोत्तरी
इसके अलावा राज्य सरकार ने दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। इस संबंध में प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 1 अप्रैल से दिहाड़ीदारों की 51 श्रेणियों के मानदेय में 25 रुपये की वृद्धि के बाद दिहाड़ी 350 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये कर दी गई है।इन 51 श्रेणियों में बेलदार, मेट, कुक, माली, मेट, चौकीदार, हेल्पर, स्वीपर, स्टोर अटेंडेंट, चेनमेन, पाइप लाइनमैन, फायर वाचर, वाटर गार्ड आदि शामिल हैं। इसके अलावा अर्धकुशल और कुशल श्रमिकों की दिहाड़ी को भी बढ़ा दिया गया है। जैसे मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, ब्लैक स्मिथ, सैंड प्लांट ऑपरेटर, प्लंबर आदि श्रेणियों की दिहाड़ी 424 रुपये कर दी गई है। जूनियर स्केल स्टेनों, कृषि विस्तार अधिकारी, सर्वेयर, फोरमैन आदि की दिहाड़ी 517 रुपये कर दी गई है।