राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, पेंशन में 2000 रुपए की वृद्धि, आदेश जारी, खाते में आएंगे 12000 तक रुपए

Kashish Trivedi
Published on -
old pension scheme

Pension, Pension Hike : राज्य सरकार द्वारा पेंशन राशि में वृद्धि की गई है। पेंशन राशि को 2000 रुपए से बढ़ाया गया है। ऐसे में अब हितग्राहियों को 10000 की जगह 12000 रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे।

आदेश जारी

पुडुचेरी सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के लिए मासिक पेंशन में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। उप राज्यपाल तमिलीसाई साउंडराजन के कार्यालय से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं। आज इसमें स्पष्ट किया गया है की पेंशन को 10000 रुपए से बढ़कर 12000 किया जा रहा है।

बता दे कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। स्वतंत्रता सेनानियों के लिए मासिक पेंशन में 2000 रुपए की वृद्धि के प्रस्ताव तैयार किए गए थे। जिस पर मंजूरी मिलने के साथ ही अब इसके आदेश जारी किए गए है। बता दे कि इस साल 16 अगस्त को पुडुचेरी डी ज्यूर लिबरेशन डे पर मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल द्वारा इसकी घोषणा की गई थी।

स्वतंत्रता सेनानियों को बढ़ी हुई पेंशन का भुगतान इसी महीने से किया जाएगा। विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कुल 1201 स्वतंत्रता सेनानी है, जिसे इस राशि का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार ने संबंध में स्वतंत्रता सेनानी पेंशन नियम 1970 में भी संशोधन किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक नवंबर में आदेश जारी होने के साथ ही इसे नवंबर महीने से ही लागू किया जाएगा, ऐसे में दिसंबर महीने से ही स्वतंत्रता सेनानियों को इसका लाभ मिलने लगेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News