Mon, Dec 29, 2025

कर्मचारियों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, नया वेतन आयोग लागू, अधिसूचना जारी, खाते में आएगी 1 लाख तक राशि

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, नया वेतन आयोग लागू, अधिसूचना जारी, खाते में आएगी 1 लाख तक राशि

7th Pay Commission : पंजाब सरकार ने पीएयू के टीचिंग स्टॉफ को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने पीएयू के कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।यह 1 जनवरी 2016 से शुरू होगा, लेकिन इसका भुगतान अप्रैल से होगा, ऐसे में मई के वेतन में बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। इस नए वेतनमान के बाद कर्मचारियों की सैलरी में 50000 से 1.50 लाख तक का फायदा होगा।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, मई में बढ़कर आएगी सैलरी

दरअसल, राज्य सरकार ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) के मास्टर कैडर और इसके समकक्ष कैडरों के लिए सातवें वेतन आयोग लागू कर दिया है, इस संबंध में पंजाब कृषि व कृषक कल्याण विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत पीएयू के शिक्षकों को 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग के अनुसार नया वेतन मिलेगा। इसका भुगतान अप्रैल 2023 से शुरू होगा और मई के वेतन में मिलेगा।

चुंकी यह जनवरी 2016 से लागू होगा, ऐसे में 2016 से 2023 का एरियर भी दिया जाएगा, इसलिए संशोधित वेतनमान संबंधी एरियर के भुगतान पर राज्य सरकार द्वारा अलग से फैसला लिया जाएगा। वही पीएयू में एक जनवरी 2016 को किसी शिक्षक जितना वेतन था, उसे 31 दिसंबर, 2015 को पूर्व संशोधित वेतन ढांचे के तहत मौजूदा वेतन (पे-बैंड और शैक्षणिक ग्रेड-पे) के साथ 2.57 के कारक से गुणा किया जाएगा।

एक जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान

वाइस चांसलर का वेतन: 210000 (फिक्स) + 5000 विशेष अलाउंस।
लेवल-10: असिस्टेंट प्रोफेसर का एंट्री वेतन 57700 रुपये
लेवल-11: असिस्टेंट प्रोफेसर का एंट्री वेतन 68900 रुपये
लेवल-12: असिस्टेंट प्रोफेसर का एंट्री वेतन 79800 रुपये
लेवल-13ए: एसोसिएट प्रोफेसर का एंट्री वेतन 131400 रुपये
लेवल-14: प्रोफेसर, निदेशक (रिसर्च)/निदेशक (एक्सटेंशन)/डीन/डीन पीजीएस/निदेशक स्टूडेंट वेलफेयर, एडिशनल डायरेक्टर (रिसर्च/एक्सटेंशन एजुकेशन/कम्युनिकेशन) का एंट्री वेतन 144200 रुपये होगा