scooter rider bit the policeman’s finger: बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर सोमवार को एक व्यक्ति ने पुलिस वाले की उंगली को दांत से काट लिया। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय सय्यद सफी को बिना हेलमेट के चलाते हुए जब पुलिस ने रोका था, और पुलिस वाले ने चाबी छीनने की कोशिश की तो व्यक्ति ने पुलिस वाले की उंगली को दांत से काट लिया। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
हेलमेट न पहनाने पर रोका गया:
दरअसल मामले में सामने आया है की सोमवार को बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए सय्यद सफी को पुलिस ने रोका था। इसके बाद सय्यद ने पुलिस वाले की उंगली को सय्यद सफी ने दांत से काट लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे इसके चलते गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला बेंगलुरु का है। सोमवार को हुए इस चौकाने वाली घटना में व्यक्ति द्वारा काटने के बाद पुलिस वाले को चोट आई है। बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए रोके जाने पर सय्यद सफी ने पुलिस वाले की उंगली को दांत से काट लिया था। जिस वजह से उनकी ऊँगली में यह चोट आई है।