एयर इंडिया की फ्लाइट, जो दिल्ली से बैंकॉक के लिए निकली थी, में एक शख्स ने एक पैसेंजर पर पेशाब कर दिया। यह अजीबोगरीब मामला 9 अप्रैल का बताया जा रहा है। केबिन क्रू ने जानकारी दी कि फ्लाइट दिल्ली-बैंकॉक एआई 2336 में एक पैसेंजर ने नियमों के खिलाफ बर्ताव किया है, जिसके बाद इस घटना के बारे में डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन के अफसरों को तलब किया गया है।
इस मामले को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने भी कहा है कि अगर ऐसा कुछ गलत हुआ है, तो इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस प्रकार की घटना सामने आई है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं।

पैसेंजर को चेतावनी जारी की गई
9 अप्रैल को ही इस घटना को लेकर एयरलाइंस द्वारा यह जानकारी दी गई कि क्रू ने सारे नियम-कायदे ठीक प्रकार से फॉलो किए हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों को सूचित किया गया है और पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी जारी की गई है। जिस पीड़ित यात्री पर पेशाब किया गया है, उसे बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता भी दी गई है, हालांकि पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत करने से मना कर दिया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
हालांकि, इसे लेकर एयर इंडिया की ओर से यह कहा गया है कि इस घटना को लेकर और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। पूरे मामले की ठीक प्रकार से जांच की जाएगी। इसके लिए डीजीसीए के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब इस प्रकार की घटना सामने आई है। इससे पहले 2022 में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था, जब नशे में धुत एक व्यक्ति ने 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब कर दिया था। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था, जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।