एक बार फिर सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी टली, रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम में आई खराबी

अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी एक बार फिर टल गई है। दरअसल, जिस रॉकेट की लॉन्चिंग की जानी थी, उसे सिस्टम में खराबी के चलते टाल दिया गया है। वहीं, अब अगला मिशन कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी भी नासा की ओर से दे दी गई है।

Rishabh Namdev
Published on -

8 दिनों के लिए अंतरिक्ष गई सुनीता विलियम्स को 8 महीने से भी ज्यादा हो गए हैं, लेकिन वह अब भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी हुई हैं। उनका शरीर बेहद कमजोर हो गया है, जिसे लेकर डॉक्टर भी चिंता जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, अमेरिका की ओर से कोशिश की जा रही है कि उन्हें जल्द से जल्द धरती पर वापस लाया जाए। लेकिन एक बार फिर, सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी टल गई है। जानकारी के मुताबिक, रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम में खराबी के चलते यह मिशन दोबारा स्थगित किया गया है।

सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में फंसे 280 दिन हो चुके हैं। उन्हें वापस लाने के लिए स्पेस रॉकेट फाल्कन 9 को 12 मार्च को लॉन्च किया जाना था, लेकिन नासा ने इस मिशन को टाल दिया है।

वहां सिर्फ 8 दिन रुकना था

जानकारी के मुताबिक, इस लॉन्चिंग को रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लेम आर्म के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के चलते स्थगित किया गया है। बता दें कि सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की हैं। सुनीता विलियम्स के अलावा बुच विल्मोर भी पिछले 9 महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं। वे जून 2024 में पृथ्वी से रवाना हुए थे और वहां सिर्फ 8 दिन रुकना था। लेकिन जिस स्पेसक्राफ्ट के जरिए दोनों गए थे, वह सितंबर में बिना किसी क्रू मेंबर के पृथ्वी पर लौट आया था। फॉक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलाइनर को हीलियम लीक और स्पेसक्राफ्ट के रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर की समस्या का सामना करना पड़ा था।

अगला लॉन्च विंडो कब?

हालांकि, सभी लोग सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। नासा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब अगला लॉन्च विंडो भारतीय समयानुसार 15 मार्च सुबह 4:56 बजे होगा। दरअसल, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने की जिम्मेदारी एलन मस्क की स्पेसएक्स को सौंपी गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह काम स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को सौंपा है। जनवरी में, सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा था कि “मैं मस्क से उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए कह रहा हूं। उन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है। बहादुर अंतरिक्ष यात्री कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं। मस्क जल्द ही इस काम में लग जाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी यात्री सुरक्षित होंगे।”


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News