भारत में लोग किसी शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस का इस्तेमाल करते हैं। हर एक राज्य में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए बसें चलाई जाती हैं। इनमें से कुछ अंतर-राज्य बस भी होती हैं, तो कुछ ऐसी बसें होती हैं जो केवल इस शहर में चलती हैं। बसों के डिजाइन तो लगभग एक जैसे होते हैं, इसके कलर अलग-अलग होते हैं।
समय के साथ-साथ बसों में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में आज हम आपको उस बस के बारे में बताएंगे, जो कि भारत की सबसे लग्जरी बस मानी जाती है। इसकी कीमत आपके होश को उड़ा देगी।
लग्जरी होटल के समान
यह बस साधारण बसों से कहीं ज्यादा आरामदायक और आलीशान होती है। आधुनिक सुविधाओं से लंबे सफर को आरामदायक बनाने के साथ-साथ यात्रियों को प्रीमियम अनुभव भी प्रदान करती है। यह ट्रांसपोर्ट का साधन होने के साथ-साथ कह सकते हैं कि चलता फिरता लग्जरी होटल के समान होता है।
वोल्वो 9600
दरअसल, भारत की सबसे लग्जरी बस वोल्वो 9600 है, जो कि 15 मीटर लंबी है, जिसमें हेडलाइट भी आर्कर की लगी हुई है। इस बस की खास बात यह है कि इसमें केवल 10 लोग ही सफर कर सकते हैं। अन्य खासियतों की बात करें तो इस बस में हवाई जहाज की बिजनेस क्लास में मिलने वाली लग्जरी सुविधाएं दी जाती हैं, जिससे यात्रा आरामदायक और फ्लैक्सिबल हो जाता है। वहीं, बस के ड्राइवर को भी इसमें बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसमें हाइड्रोलिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग, एक गर्म और विद्युत संचालित थ्री-पीस मिरर मिलता है। ड्राइवर के लिए घुमावदार सीट लगाई गई है, ताकि वह आराम से इस बस को चला सके।
डिजाइन
बस के डिजाइन की बात करें तो यह बिल्कुल हवाई जहाज की बिजनेस क्लास की सीटों की तरह किया गया है। इस सीट को कई तरह से एडजस्ट किया जा सकता है। यदि आप बैठकर सफर करना चाहते हैं, तो वैसे सेट कर सकते हैं। यदि आप सोना चाहते हैं, तो बटन दबाकर सीट को बेड बना सकते हैं। इसके अलावा, बस में हर सीट पर इन्फोटेनमेंट के लिए स्क्रीन दी गई है, जिसमें आप अपने पसंद के हिसाब से कोई मूवी या शो देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इसमें 360 डिग्री व्यू भी देख सकते हैं।
खाने का दे सकते हैं ऑडर्र
केवल इतना ही नहीं, इस बस में खाने-पीने की सुविधा भी दी जाती है। आप अपनी पसंद का खाना भी इसमें ऑर्डर कर सकते हैं, जो कि इसमें मौजूद किचन में तैयार करके कुछ ही समय में आप तक पहुंचा दिया जाएगा। बस में ही एक टॉयलेट बनाया गया है। इसके अलावा, बस में चलने के लिए ग्रेडियंट थिएटर फ्लोर भी मिलता है। आप इस बस में पैनोरमिक विंडो, केबिन के अंदर कम्फर्ट जैसी खुबसूरती के बीच आराम से सफर कर सकते हैं।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इस बस की कीमत 2 से 3 करोड़ रुपए के आसपास है। फिलहाल, इसके किराए के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अन्य बसों की तुलना में इसमें सफ़र करना थोड़ा महंगा होता है।





