SpiceJet News : विमान कंपनी स्पाइस जेट से जुड़े एक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए SpiceJet के चेयरमैन अजय सिंह को जमकर फटकार लगाई है, कोर्ट ने कहा कि यदि अब आपने पेमेंट नहीं किया तो तिहाड़ जेल भेज देंगे। कोर्ट ने SpiceJet से 22 सितंबर तक क्रेडिट लुइस को 5,00,000 डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा है साथ ही डिफ़ॉल्ट राशि के 1 लाख डॉलर का भुगतान करने का आदेश भी दिया है।
स्विस कंपनी क्रेडिट लुइस के बकाया भुगतान का मामला
आपको बता दें कि स्विस की एक फर्म है क्रेडिट सुइस, कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में SpiceJet के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है जिसपर आज सोमवार को जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस अमानुल्लाह की पीठ ने सुनवाई की, याचिका में क्रेडिट लुइस की तरफ से कहा गया कि स्पाइस जेट हमारे पैसे का नियमित भुगतान नहीं कर रही, याचिका में क्रेडिट लुइस की तरफ से बताया गया कि अभी स्पाइस जेट पर उनका 6.5 मिलियन डॉलर बकाया है।
याचिका में आरोप, भुगतान करने में टालमटोल कर रही है SpiceJet
गौरतलब है कि स्पाइस जेट ने 2013 में विमानों के इंजन की सर्विस के भुगतान के लिए 24 मिलियन डॉलर से अधिक के बिल एक भुगतान नहीं किये जिसेक बाद कंपनी ने स्पाइस जेट के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई है और तब से अब तक स्पाइस जेट क्रेडिट को पैसा देने में टालमटोल कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, पेमेंट करो वर्ना अगली सुनवाई पर तिहाड़ भेज देंगे
सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में आज जब मामले की सुनवाई हुई तो जजेस ने SpiceJet के चेयरमैन अजय सिंह से कहा कि यदि अब यदि भुगतान नहीं हुआ तो हमें कठोर कदम उठाना पड़ेगा, आपको सहमति की शर्तों का पालन करना होगा , अगली तारीख से पहले पेमेंट हो जाना चाहिए वर्ना आपको तिहाड़ जेल भेज देंगे।