मशहूर यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जहाँ अदालत के द्वारा उनके कंटेंट पर कड़ी नाराज़गी जतायी गई है. जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि आप, लोगों के माता-पिता को बेइज़्ज़त कर रहे हैं ये गंदे दिमाग़ की उपज है. हालाँकि, रणवीर को गिरफ़्तारी से राहत दे दी गई है. कोर्ट ने रणवीर को गिरफ़्तारी से राहत देते हुए निर्देश दिया कि इधर-उधर भागने और मुँह छुपाने की बजाय वे जाँच में पूरा सहयोग करें.
इतना ही नहीं, रणवीर इलाहाबादिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी भी दी है, India’s Got Latent शो के चलते रणवीर इलाहाबादिया विवाद में घिरे हुए थे, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि शो India’s Got Latent के आगे एपिसोड्स पर रोक लगा दी जाएगी. इतना ही नहीं अब तक ऐसी कई ख़बरें भी सामने आयी थी जिसमें यह बताया गया था कि रणवीर इलाहाबादिया को देश छोड़ने के लिए कहा जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. कोर्ट ने रणवीर को पासपोर्ट जमा करने का आदेश देते हुए साफ़ किया है कि वह देश नहीं छोड़ सकते.

कानून करेगा अपना काम
रणवीर के वक़ील अभिनव चंद्रचूड़ ने दलील दी है कि राज्यों में उनके ख़िलाफ़ मामले दर्ज हैं और उनकी जान को ख़तरा भी है. इस पर कोर्ट ने जवाब देते हुए कहा कि जब आप इस तरह की पॉपुलैरिटी चाहेंगे तो लोग धमकी तो देंगे ही. कोर्ट ने कहा कि आपके शब्दों से माता-पिता, अभिभावक और पूरा समाज आहत हुआ है हम इस तरह की पॉपुलैरिटी को कभी भी प्रमोट नहीं कर सकते, क़ानून अपना काम करेगा. आगे जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपके पास इतनी संपत्ति है दो अलग-अलग FIR का बचाव कर सकते हैं. जाँच और मुक़दमा आपके मुताबिक़ नहीं चल सकता. अगर आपको ख़तरा महसूस हो रहा है तो राज्य सरकार से सुरक्षा की माँग करें.
क्या हैं पूरा मामला
अगर आपको अभी तक पूरा मामला नहीं पता है तो चलिए बता देते हैं. दरअसल, हास्य कलाकार समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के द्वारा माता-पिता को लेकर एक विवादित टिप्पणी दी गई थी, यह टिप्पणी माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर थी, यह टिप्पणी भारतीय समाज के मूल्यों के ख़िलाफ़ थी, जिससे बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. इस मामले के बाद देश के कई हिस्सों में रणबीर इलाहाबादिया और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रणवीर के वक़ील अभिनव चंद्रचूड़ ने भी इस बात को स्वीकारा है कि रणवीर के द्वारा दी गई टिप्पणियाँ आपत्तिजनक थी.