नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) को दो नये जज मिल गए हैं। केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकार करते हुए दोनों नामों को मंजूरी दे दी। उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह दोनों नये जज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धुलिया (Justice Sudhanshu Dhulia) और गुजरात हाई कोर्ट के जज जमशेद बी परदीवाला (Justice Jamshed B Pardiwala) की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी जिसे केंद्र ने तुरंत मंजूरी दे दी। दोनों नए जजों के शपथ लेते ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो जाएगी।
ये भी पढ़ें – MP News : इस IPS को मिली नई जिम्मेदारी, गृह विभाग ने आदेश जारी किया
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 34 ही है। आज शनिवार को केंद्रीय विधि मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर दोनों जजों की नियुक्त को हरी झंडी दे दी।