कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, संदीप घोष से लगातार चौथे दिन की जाएगी पूछताछ

आज का दिन देश के लिए एक अहम दिन है। दरअसल आज कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई इंटर्न डॉक्टर के साथ बर्बरता के मामले में सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हुई ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। दरअसल पूरे देश में महिलाओं और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किए जा रहें हैं। वहीं दूसरी और डॉक्टर्स और हेल्थ मिनिस्ट्री के बीच हुईं बैठक एक बार फिर नाकाम रही है। दरअसल डॉक्टर्स की मांग है, की सरकार द्वारा जल्द से जल्द एक प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाना चाहिए।

वहीं दूसरी और ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने के मामले में पुलिस द्वारा एक कॉलेज स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल स्टूडेंट द्वारा ट्रेनी डॉक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एक कॉलेज स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है।

संदीप घोष से लगातार चौथे दिन भी पूछताछ जारी

दरअसल पिछले 10 दिनों से रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता और हत्या के विरोध में देश के ज्यादातर रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 10 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। वहीं एक तरफ CBI द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई द्वारा लगातार चौथे दिन भी पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के अनुसार मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल सीबीआई द्वारा पूछताछ में सामने आया है कि पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बयानों और पीड़िता के परिवार के बयानों में अंतर देखने को मिल रहा है। जिसके बाद जांच के दौरान घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट करेगा आज बड़ी सुनवाई

वहीं आज सुप्रीम कोर्ट एक बड़े फैसले पर सुनवाई करेगा। दरअसल FAIMA (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने कोलकाता में हुए इस मामले के विरोध में देशव्यापी हड़ताल जारी रखने की बात कही है। जिसके बाद अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। दरअसल इस मामले को एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट पर ही छोड़ने की बात कही थी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News